'आपकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रही हूँ...करवाचौथ के खास अवसर पर Sonakshi Sinha ने शेयर की फोटोज
Karwa Chauth 2024: आज का दिन पति पत्नी के लिए बेहद खास है. आज देशभर में महिलाएं करवाचौथ मनाएंगी. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. साल 2024 में बहुत से कपल्स ने शादी की हैं. जिनमें से एक बेहद चर्चित एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. ऐसे में एक्ट्रेस इस बार अपना पहला करवाचौथ मनाएंगी. एक्ट्रेस ने खास दिन पर सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.;
Karwa Chauth 2024: आज देशभर में 20 अक्टूबर को करवाचौथ मनाया जाएगा. इस खास दिन पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. वहीं इस बार बॉलीवुड की बहुत सी हसीनाएं अपना पहला करवाचौथ मनाएंगी. साल 2024 में बहुत से कपल्स ने शादी की हैं. जिनमें से एक बेहद चर्चित एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. कपल की शादी काफी ज्यादा चर्चा में रही. ऐसे में एक्ट्रेस इस बार अपना पहला करवाचौथ मनाएंगी. एक्ट्रेस ने खास दिन पर सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.
शेयर किया पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं और उन्होंने एक रेड कलर की बिंदी भी लगाई है. अभिनेत्री ने गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ है और साथ ही अपने बालों को खुला रखा है, जो उनके लुक की शोभी बढ़ा रहा है. एक्ट्रेस अपने इस रेड लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- "आज और हर रोज़ आपके लम्बी उमर के लिए प्रार्थना कर रही हूँ #HappyKarwachauth श्रीमान पति @iamzahero प्यार का यह प्रतीक- मेरा @bvlgari मंगलसूत्र सौतोइर हार, हमारी प्रतिबद्धता की एक स्थायी याद दिलाता रहे."
फैंस ने किए कमेंट
एक्ट्रेस द्वारा पोस्ट शेयर करते हुए ही तमाम लाइक्स आ गए और उनके इस रेड लुक को देखकर फैंस फिदा हो गए. फैंस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने कहा- 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है', तो वहीं दूसरे ने कहा- 'कि सिंदूर लगाने से आप और सुंदर लग रही हैं', तीसरे ने कहा- 'परफेक्ट इंडियन ट्रेडिशनल लुक,' चौथे वे कहा- 'ब्यूटीफुल एंड गॉर्जियस' और अन्य ने इमोजी छोड़ी.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के बारे में
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूसरे से काफी लंबे समय से प्यार करते थे. 23 जून, 2024 को कपल ने शादी कर ली. शादी के चलते वह दोनों काफी विवाद में थे, क्योंकि अभिनेत्री ने दूसरे धर्म में शादी की थी. कपल ने स्पेशल मैरिज एक्टर के तहत परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी में हुए विवाद के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के प्यार की जीत हुई. कपल्स आए दिन एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस का यह पहला करवाचौथ है.