पान मसाला छोड़ कंडोम का एड करने पर बोले कार्तिक आर्यन- 'मुझे सेफ्टी पसंद है'
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हो चुकी है. अब देखना यह होगा कि क्या रूह बाबा कॉप यूनिवर्स को पछाड़ पाएंगे या नहीं. वहीं, इस बार फिल्म में द ओजी एक्टर विद्या बालन की भी एंट्री हुई है.;
आज थिएटर्स में भूल भुलैया 3 रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर मिक्स रिव्यू आए हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे कई स्टार्स हैं. वहीं कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन में बिजी हैं.
इन प्रमोशन के दौरान वह द ओजी एक्टर विद्या बालन के साथ नजर आए. हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान विद्या ने कार्तिक की बदली एड चॉइस के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिस पर एक्टर भी हंसे बिना नहीं रह सके.
कार्तिक ने क्यों ठुकराया पान मसाले का एड?
हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक और विद्या बालन ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू किया. इस दौरान कार्तिक से पान मसाला के एड के बारे में पूछा गया. बता दें कि कार्तिक ने पान मसाला के एड ठुकराए हैं. इस पर एक्टर ने कहा "हां, मैंने पान मसाला के विज्ञापन को मना कर दिया. वे चाहते थे कि मैं कई तरह के काम करूं, जिसमें मैं कंफर्टेबल नहीं था. इसलिए मैंने ऑफर ठुकरा दिया"
विद्या ने कंडोम एड पर किया मजेदार कमेंट
इस इंटरव्यू में पान मसाले के एड पर विद्या बालन ने कार्तिक को यह कहकर चिढ़ाया, "उन्होंने पान मसाला के बजाय कंडोम का एड करना शुरू कर दिया है, क्योंकि उन्हें पान मसाला से ज्यादा सेफ्टी पसंद है. यह सुन कार्तिक हंसने लगे और उन्होंने कहा, हां विद्या सही कह रही हैं. इस सेफ्टी वर्सिस पान मसाला की बात आती है, तो मैंने सेफ्टी को चुना क्योंकि यह जरूरी है.
कार्तिक को आखिरी बार कंडोम के विज्ञापन में देखा गया था, जो काफी वायरल हुई था. इस एड को सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया गया है.
भूल भुलैया 3 के बारे में
भूल भुलैया 3 में रूह बाबा एक नहीं बल्कि दो मंजुलिकाओं से टकराएंगे. अनीस बज्मी ने फिल्म के दो क्लाइमेक्स शूट किए थे. इस फिल्म के पिछले दो पार्ट सुपरहिट रहे थे और कार्तिक ने "भूल भुलैया 2" में शानदार एंट्री की थी, जिसे जनता ने बेहद पसंद किया था.