Kartik Aaryan ने स्टार किड्स की वजह से खोई कई फिल्में, कहा- आउटसाइडर्स को काम मिलना आसान नहीं है

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने शेयर किया कि एक आउटसाइडर होने की वजह से ऐसे कई मौके आए है जब उन्हें फिल्मों में लेने के बजाए किसी स्टार किड को ले लिया जाता था. कार्तिक के लिए 2024 अच्छा रहा, जिसमें क्रिटिक्स की तारीफें और कमर्सिअल सक्सेस दोनों मिलीं। एक्टर पहली बार कबीर खान की 'चंदू चैंपियन' में दिखाई दिए. जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया.;

( Image Source:  Instagram : kartikaaryan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 13 Feb 2025 1:20 PM IST

बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउटसाइडर हमेशा एक बहस का मुद्दा रहा है. जहां नेपो किड को बैठे बिठाए आराम से फिल्में मिल गई. वहीं इंडस्ट्री के कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने आउटसाइडर्स होने के बावजूद अपना सितारा चमकाया. अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने खुलासा किया कि उन्हें भी एक स्टार किड की वजह से नुकसान उठाना पड़ा था.

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में, कार्तिक ने कहा, 'मेरी भी मौके कई बार ऐसे गए हैं जहां पर मुझे ऐसा लगा की शायद मुझे यह मौका मिलना चाहिए था न कि परिवार से या किसी और से आए किसी व्यक्ति को.' नेपोटिज्म वर्सेज आउटसाइडर्स की इस बहस के बारें में कार्तिक कहते है कि इंडस्ट्री में स्टैब्लिश यंग एक्टर्स जो बड़े स्टार्स के बच्चे हैं या उनके रिश्तेदार हैं, उन लोगों के मुकाबले आउटसाइडर्स को काम मिलना आसान लगता है. लेकिन जो इंडस्ट्री में बाहर से आते है जिनके पास कोई गॉडफादर या गाइडर नहीं है उनके लिए काम मिलना इतना आसान नहीं होता है.

'चंदू चैंपियन' के लिए मिली तारीफें  

हालांकि कार्तिक ने कहा कि उन्होंने इस बहस के साथ अपनी शांति बना ली है. यह उनकी गलती नहीं है... मैंने इसके साथ अपनी शांति बना ली है. अगर मैं उस परिवार में पैदा हुआ होता तो मेरे साथ भी ऐसा ही होता।' कार्तिक के लिए 2024 अच्छा रहा, जिसमें क्रिटिक्स की तारीफें और कमर्शियल सक्सेस दोनों मिलीं. एक्टर पहली बार कबीर खान की 'चंदू चैंपियन' में दिखाई दिए. जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया, कार्तिक को स्पोर्ट्स बायोपिक में पैरालंपिक चैंपियन मुरलीकांत पेटकर के किरदार के लिए तारीफें मिली. हाल ही में भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विनर मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस मौके पर उन्होंने फिल्म 'चंदू चैंपियन' के निर्माताओं का आभार व्यक्त किया.

'आशिकी' 3 में आएंगे नजर 

उनकी हालिया रिलीज़ - 'भूल भुलैया' 3 - जबरदस्त हिट रही. दिवाली रिलीज़ ने लगभग 400 करोड़ की कमाई की, जो उसी दिन रिलीज़ हुई मल्टी-स्टारर एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' से आगे रही. वह 'आशिकी' 3 में नजर आने वाले हैं, जिसकी अनाउंसमेंट 2023 में की गई थी. हालांकि, कथित तौर पर फिल्म में अब देरी हो रही है. 

Similar News