कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' बनी हाइएस्ट ओपनर, तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड, जानें पहले दिन का कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली के मौके पर रिलीज होने की वजह से 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है. फिल्म ने पहले दिन ही करोड़ों की कमाई की है, जिससे यह कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. 'भूल भुलैया 3' साल 2007 की फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा सीक्वल है, जिसमें पहले अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी.;
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं और इसे कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर का खिताब मिला है. अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ क्लैश के बावजूद 'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है.
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, 'भूल भुलैया 3' ने एडवांस बुकिंग में ही 19.22 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था. रिलीज के दिन फिल्म ने और भी ज्यादा तेजी दिखाई और कुल 35.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया, जिससे यह कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
कार्तिक आर्यन का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन
कार्तिक आर्यन की यह फिल्म, उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इससे पहले उनका रिकॉर्ड 'भूल भुलैया 2' के नाम था, जिसने 2022 में 14.11 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था. 'भूल भुलैया 3' ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नई ऊंचाई को छुआ है.
'भूल भुलैया 3' का सीधा मुकाबला अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ हुआ है. जहां कार्तिक की फिल्म ने पहले दिन 35.50 करोड़ की कमाई की, वहीं 'सिंघम अगेन' ने भी दमदार शुरुआत करते हुए 43.50 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया. दोनों फिल्मों के बीच की यह टक्कर दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक बन गई है.
भूल भुलैया 3 की स्टार कास्ट
'भूल भुलैया 3' साल 2007 की फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा सीक्वल है, जिसमें पहले अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अब इस नई फिल्म में कार्तिक आर्यन 'रूह बाबा' के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव भी महत्वपूर्ण किरदारों में शामिल हैं. अनीस बाज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. दिवाली के मौके पर आई 'भूल भुलैया 3' ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हॉरर-कॉमेडी का जादू अभी भी दर्शकों पर बरकरार है.