Saif Ali Khan Attacked: कैसे हैं तैमूर और जेह, करीना की टीम ने बताया बच्‍चों का हाल

सैफ अली खान के घर हमला हुआ, जिसमें उन्हें कई गंभीर चोट आई हैं. सैफ के शरीर से एक शॉर्फ ऑब्जैक्ट निकाला गया है. वहीं, इस मामले में करीना कपूर खान ने फैंस को बताया कि सैफ अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, लेकिन बेटे तैमूर और जेह सहित परिवार के बाकी सदस्य सेफ हैं.;

( Image Source:  Instagram/kareenakapoorkhan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 16 Jan 2025 11:49 AM IST

कल देर रात सैफ अली खान के घर पर चोर ने घुसकर उन पर हमला किया. इसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इस मामले में सैफ की पत्नी करीना कपूर ने फैंस को बताया कि उनका इलाज चल रहा है. जबकि उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह अली खान सेफ हैं.

करीना की टीम ने अपने बयान में कहा कि बुधवार रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. जहां सैफ की चोर के साथ हाथापाई हुई और उन्‍हें चोटें आई हैं. सैफ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उनकी सर्जरी हुई है. परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं. हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और कोई अटकलें न लगाएं, क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है. आपकी चिंता के लिए आप सभी का धन्यवाद.

बॉडी से निकला 2-3 इंच का शार्प ऑब्जेक्ट

चोरी के दौरान सैफ अली खान पर छह बार अटैक किया गया. जहां एक वार उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब था. सैफ की न्यूरो सर्जरी हुई है, और उनकी बॉडी से 2-3 इंच की नुकीली चीज निकाली गई है. कहा जा रहा है कि यह शार्प ऑब्जैक्ट चाकू का हिस्सा है. हालांकि, सैफ की हालत अभी सही है.

घर में कैसे घुसा चोर

इस मामले में सूत्रों ने बताया कि सैफ के घर में पाइपलाइन है, जो उनके रूम तक जाती है. कहा जा रहा है कि इसके जरिए ही चोर घर में घुसा होगा. वहीं, इस हादसे के दौरान पूरा परिवार मौजूद था. इस मामले में कहा जा रहा है कि सैफ ने अपने बच्चों को बचाने के लिए ऐसा किया.

हिरासत में स्टाफ

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई है. वहीं, इस हमले को लेकर अब पुलिस सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके अलावा, एक्टर के स्टाफ से 3 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Similar News