पति Saif Ali Khan और बेटे तैमूर के साथ वेकेशन में हैं Kareena Kapoor, स्नोफॉल से शेयर की तस्वीरें
करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह, सैफ और तैमूर स्नोफॉल का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वे पूरी तरह से बर्फ में डूबे हुए हैं. कैप्शन में लिखा है, 'बर्फ में डूबा हुआ बच्चा.';
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनके बच्चे तैमूर और जेह इस समय वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी वेकेशन की एक झलक शेयर की है, जो वायरल हो गई है. करीना ने अपनी तस्वीरों से खुलासा किया है कि वह किसी बर्फीली जगह पर हैं लेकिन किस देश और किस शहर में यह उन्होंने नहीं रिवील किया.
करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह, सैफ और तैमूर स्नोफॉल का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वे पूरी तरह से बर्फ में डूबे हुए हैं. कैप्शन में लिखा है, 'बर्फ में डूबा हुआ बच्चा.' वाइट जैकेट और ब्लैक ट्राउजर में करीना नजर आ रही हैं. वहीं नन्हें तैमूर रेड जैकेट में दिखाई दे रहे हैं.
'दायरा' में नज़र आएंगी करीना
हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे अपने प्रोफेशनल और पर्सनल वर्क को बैलेंस करने से एक मां और पत्नी के रूप में उनकी भूमिका पर पॉजिटिव इफ़ेक्ट पड़ा है. करीना ने खुलासा किया कि एक्टिंग को लेकर पैशन को आगे बढ़ाने से उन्हें बहुत मदद मिली है. करीना कपूर के वर्कफ्रंट में 'द बकिंघम मर्डर्स', 'सिंघम अगेन' में उनकी दमदार भूमिकाएं शामिल हैं. वह अगली बार 'दायरा' में नज़र आएंगी.
सच्ची घटना पर है आधारित
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वीराज सुकुमारन और मेघना गुलज़ार एक ऐसी फ़िल्म में काम करने के लिए तैयार हैं, जिसका निर्देशन मेघना गुलज़ार करेंगी. फ़िल्म का नाम फाइनल रूप से 'दायरा' रखा गया है और यह एक सच्ची और परेशान करने वाली घटना पर आधारित है. 'दायरा' के कथानक के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि सुकुमारन फ़िल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे.
फिल्म होंगे ये एक्टर
रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर के साथ इस पोरजेक्ट में आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल होने वाले थे. डेट शेड्यूलिंग की वजह से दोनों एक्टर संग बात नहीं बन पाई और इस पृथ्वीराज को अप्रोच किया गया. वह स्क्रिप्ट और फ़िल्म के मैसेज से जुड़ गए. कहानी को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका अहम है, जबकि करीना का किरदार उन्हें एक नई रोशनी में दिखाएगा. यह फ़िल्म सुकुमारन और कपूर के बीच पहली बार कोलैब है.