इंटिमेंट सीन से दूर रहना पसंद करती हैं Kareena Kapoor, बताई एक्ट्रेस ने बड़ी वजह

हाल ही में करीना कपूर ने शेयर किया है कि वह इंटिमेट सीन से परहेज क्यों करती हैं. डर्टी मैगज़ीन के लिए हॉलीवुड स्टार गिलियन एंडरसन के साथ उनकी बातचीत अब चर्चा का विषय बन गई है. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि भारतीय अभी तक सेक्स को लेकर इतने ओपन नहीं हुए है जितने वेस्टर्न हैं.;

( Image Source:  Instagram : kareenakapoorkhan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 12 March 2025 9:24 AM IST

बॉलीवुड स्टार करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने पिछले साल इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती एक्ट्रेस को 'कभी खुशी कभी गम', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'की एंड का', 'क्रू' और एक्ट्रेस को आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में देखा गया. अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि आखिर वह फिल्मों में सेक्स सीन से क्यों परहेज करती है.

जब उनसे 'द डर्टी मैगज़ीन' के लिए हॉलीवुड स्टार गिलियन एंडरसन ने पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों में सेक्स सीन करने से क्यों परहेज किया है, तो करीना ने कहा, 'मुझे पर्सनली से ऐसा लगता है कि कहानी को आगे बढ़ाना जरुरी नहीं है. मुझे नहीं लगता कि कहानी में ऐसा दिखाना ज़रूरी है. मुझे पता है कि मैं स्क्रीन पर ऐसा करने में कम्फर्टेबल नहीं हो सकती. मैंने ऐसा कभी नहीं किया. यह सिर्फ़ हमारे नज़रिए की बात है. हम एरोटिक या सेक्स को ह्यूमन एक्सपीरियंस के तौर पर नहीं देखते.'

हम इतने खुले नहीं है 

उन्होंने भारत और वेस्ट में सेक्स सीन को देखने के तरीके की कम्पेयर करते हुए कहा, 'हमें इसे स्क्रीन पर दिखाने से पहले इस पर अधिक ध्यान देना और इसका सम्मान करना शुरू करना होगा. यह मेरा मानना ​​है. मैं जिस जगह से आ रही हूं, वहां हम अभी भी इतने ओपन नहीं हैं, जितने आप हैं. जबकि वेस्ट में महिलाओं की इच्छा को खुले तौर पर पेश किया जाता है, लेकिन यह हमेशा से ही इस बारे में बहुत खुला रहा है.'

ऐसे हुईं इंस्पायर्ड

करीना ने 2003 में आई अपनी फिल्म 'चमेली' में एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी. इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे इस भूमिका ने उन्हें कम उम्र में ही कॉन्फिडेंस और सेक्सुअलिटी को निखारने में मदद की. इसके बाद उन्हें आमिर खान स्टारर 'तलाश' में देखा गया इस फिल्म में भी उन्होंने सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि इन फिल्मों ने उन्हें बेखौफ होने और इंडस्ट्री में 25 साल बिताने के बाद भी और भी गहरे, चैलेंजिंग करैक्टर निभाने के लिए इंस्पायर्ड किया. करीना को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था. वहीं हाल ही में IIFA 2025 में ट्रिब्यूट करते हुए देखा गया. जिनकी हाल ही 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. 

Similar News