'आदमी बनकर खेलो...', बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट पर आखिर क्यों भड़क उठे करण?

बिग बॉस के घर में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अविनाश बनाम पूरे घरवाले. इसके बाद वीकेंड के वार पर सलमान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, पहले दिन से अविनाश और करण के बीच झगड़े हो रहे हैं. अब करण ने अवनिशा को नॉमिनेट किया है, जिस पर उन्होंने कंटेस्टेंट पर कई इल्जाम लगाए हैं.;

( Image Source:  Credit- @colorstv )
By :  हेमा पंत
Updated On : 22 Oct 2024 12:09 PM IST

बिग बॉस 18 धमाल मचा रहा है. इस बार टाइम ऑफ गॉड के लिए रजत और अरफीन खान के बीच मुकाबला हुआ था, लेकिन दोनों को बराबर वोट मिलने के कारण यह टास्क रद्द हो गया. शो के दूसरे हफ्ते में हेमा शर्मा घर से बेघर हो गई थीं. इसके बाद घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. शो में आए दिन लड़ाइयां होती हैं. पहले दिन से ही करण और अविनाश के बीच झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

दोनों किसी न किसी बात पर एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं. बिग बॉस के तीसरे हफ्ते के पहले दिन नॉमिनेशन हुआ. इस बीच जब करण ने अविनाश को नॉमिनेट किया. उन्होंने कहा कि अविनाश विक्टिम कार्ड खेलता है. उसे एक मैन की तरह खेलना चाहिए. तभी यह गेम ज्यादा मजेदार होगा.

करण और अविनाश के झगड़े

यह पहली बार नहीं है, जब करण और अविनाश एक-दूसरे से भिड़े हों. वीकेंड के वार पर जब अविनाश और करण की दोबारा से तू-तू मैं-मैं हो गई थी. करण ने एक स्टेटमेंट दिया था, जिसमें उन्होंने कहा- पापा आ गए हैं. इस पर अविनाश करण से झगड़ने लगते हैं.

एपिसोड के एक प्रोमो वीडियो में अविनाश करण को सेब देने में इच्छुक नहीं होते हैं. इस पर बाद में मजाक में कहते हैं. "पापा खा सकते हैं सेब'? बहुत ज्यादा इज्जत से मैं इंतजार कर रहा हूं बाहर आने की." यह कमेंट अविनाश को अच्छा नहीं लगता है, जिस पर अविनाश कहते हैं  "बस अपनी बात पर रहना 'बाहर निकलेगा तो बताऊंगा'

सलमान ने लिया अविनाश का स्टैंड

अविनाश और चुम की लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद अविनाश को जेल में डाल दिया गया. साथ ही, अविनाश पर यह इल्जाम लगाया था कि लड़कियां उनके साथ सेफ नहीं हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान ने अविनाश मिश्रा के लिए स्टैंड लिया था.

बिग बॉस 18 के बारे में

इस बार वीकेंड के वार में सलमान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई. अविनाश का साइड लेते हुए, उन्होंने अरफीन को समझाया. इस दौरान सलमान ने अपनी लाइफ हो रही उतल-पुथल के बारे में भी कहा. 

Similar News