Karan Johar ने 1000 करोड़ में Adar Poonawalla को बेचा प्रोडक्शन, निर्माता ने जाहिर कि अपनी भावनाएं

दिवगंत फिल्म निर्माता यश जौहर के जमाने से चला आ रहा है उनका धर्मा प्रोडक्शन अपने बेटे करण जौहर ने दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला को बेच दिया है. पार्टनरशिप पर डिटेल में बात करते हुए धर्म प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव चैयरमेन करण जौहर ने कहा, 'धर्मा प्रोडक्शंस अपनी शानदार कहानियों में कहने और इंडियन कल्चर को दिखाने के लिए जाना जाता है.;

( Image Source:  Image From Instagram : karanjohar )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 Oct 2024 2:21 PM IST

करण जौहर (Karan Johar) की धर्मा प्रोडक्शन में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने रिलायंस और सारेगामा को पछाड़ दिया है. बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस की अनाउसमेंट के मुताबिक पूनावाला के सेरेन एंटरटेनमेंट ने ₹1000 करोड़ में धर्मा में 50% पार्टनरशिप खरीदी है. बाकी 50% मालिकाना हक करण जौहर के पास रहेगा. बता दें कि अदार पूनावाला दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ हैं.

पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए, अदार पूनावाला ने कहा, 'मैं अपने दोस्त करण जौहर के साथ हमारे देश के सबसे आइकॉनिक प्रोडक्शन हाउस में से एक के साथ पार्टनरशिप करने का मौका पाकर बहुत खुश हूं. हमें उम्मीद है कि हम धर्मा को बिल्ड करेंगे और ग्रो करते हुए इसे इसके भी बड़े लेवल पर पहुंचेंगे। हमें यकीन है कि हम आने वाले सालों में ऊंचाइयों पर होंगे.'

धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे

पार्टनरशिप पर डटिल में बात करते हुए धर्म प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव चैयरमेन करण जौहर ने कहा, 'धर्मा प्रोडक्शंस अपनी शानदार कहानियों में कहने और इंडियन कल्चर को दिखाने के लिए जाना जाता है. मेरे पिता ने ऐसी फिल्में बनाने का सपना देखा था जो अपने दर्शकों पर हमेशा के लिए एक प्रभाव छोड़ दे और मैंने अपना करियर उस नजरिए के साथ शुरू कर दिया. आज, जब हम एक करीबी दोस्त और एक असाधारण दूरदर्शी और प्रर्वतक अदार के साथ जुड़ते हैं, तो हम धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं. यह पार्टनरशिप हमारे एक आदर्श मिश्रण को रिप्रेजेंट करती है इमोशनल कहानी कहने की क्षमता और दूरदर्शी बिज़नेस स्ट्रैटजीज़ है.'

यश जौहर ने की थी स्थापाना

धर्मा प्रोडक्शन एक प्रमुख भारतीय फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है जिसकी स्थापना 1976 में यश जौहर ने की थी और अब इसे उनके बेटे करण जौहर चलाते हैं. कंपनी हाई क्वालिटी वाली बॉलीवुड फिल्में बनाने के लिए जानी जाती है. इसकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी अन्य फिल्में शामिल हैं. धर्मा प्रोडक्शंस ने इंटरनेशनल फिल्म प्रोड्यूसर के साथ भी कोलैब्रेशन किया है और वेब सीरीज और डिजिटल कंटेंट में अपना योगदान दिया है. 

Similar News