फिल्म 'जिगरा' की अधूरी स्क्रिप्ट को लेकर हुआ विवाद, करण जौहर ने वासन बाला की टिप्पणी पर तोड़ी चुप्पी

वासन बाला की उस टिप्पणी पर करण जौहर ने बात कही जिसमें कहा गया था कि उन्होंने फिल्म की अधूरी स्क्रिप्ट अभिनेत्री आलिया भट्ट को भेजी थी. करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया में वासन बाला की टिप्पणी पर सफाई दी. जिगरा में आलिया भट्ट और वेदांग रैना भाई-बहन की भूमिका निभा रहे हैं. यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जो एक बहन के अपने भाई को बचाने के संघर्ष की कहानी है.;

( Image Source:  instagram/karanjohar )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 9 Dec 2025 7:56 PM IST

हाल ही में करण जौहर ने फिल्म जिगरा के निर्देशक वासन बाला की उस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने फिल्म की अधूरी स्क्रिप्ट अभिनेत्री आलिया भट्ट को भेजी थी. करण ने इस मामले पर पहली बार खुलकर बात की और स्पष्ट किया कि इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.

वासन बाला ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह खुश नहीं थे कि करण ने उनकी 'रफ ड्राफ्टेड' स्क्रिप्ट को आलिया भट्ट को बिना किसी जांच-पड़ताल के भेज दिया. इस बयान पर मीडिया में काफी चर्चाएँ हुईं, जिससे करण ने इसे गलत समझे जाने पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. करण ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा कि वासन की टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया और उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.

करण का सोशल मीडिया पोस्ट

करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया में वासन बाला की टिप्पणी पर सफाई दी. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, "हमें इतना मज़बूत होना चाहिए कि नकारात्मक लोगों का मुंह बंद कर सकें." उन्होंने अपने कैप्शन में सोशल मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है, जहाँ से बचना मुश्किल है. साथ ही उन्होंने वासन बाला के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी बातों को सही संदर्भ में समझा जाना चाहिए.

करण ने कहा कि वासन की टिप्पणी को मज़ाकिया अंदाज में लिया जाना चाहिए था, लेकिन इसे मीडिया ने विवाद का रूप दे दिया. करण ने लोगों से अपील की कि वे बिना पूरी जानकारी के किसी नतीजे पर न पहुँचें. उन्होंने यह भी कहा कि वासन उनके सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली सहयोगियों में से एक हैं, और उनकी बातों को गलत तरह से प्रस्तुत किया गया है.

आलिया भट्ट की प्रतिक्रिया

वासन बाला के उसी इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने भी कहा कि जब उन्हें फिल्म का पहला भाग मिला, तो उन्होंने तुरंत करण से दूसरा भाग माँगा, क्योंकि वह अधूरी महसूस कर रही थीं. उन्होंने बताया कि दूसरे भाग के लिए उन्होंने काफी इंतजार किया और अंत में पूरी स्क्रिप्ट तैयार हो गई.

फिल्म जिगरा के बारे में

जिगरा में आलिया भट्ट और वेदांग रैना भाई-बहन की भूमिका निभा रहे हैं. यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जो एक बहन के अपने भाई को बचाने के संघर्ष की कहानी है. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है.

Similar News