Karan Johar और Kajol ने मनाया 'K3G' के 23 साल होने का जश्न, फैंस ने की री-रिलीज की डिमांड

करण जौहर ने अपने करियर की दूसरी निर्देशित फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के 23 साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए कुछ पुरानी यादें ताजा की.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक की तस्वीरें शेयर करके उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhi Gam) के 23 साल पूरे होने का जश्न मनाया.

करण ने फिल्म के फैंस, कलाकारों और क्रू के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और दिग्गजों के साथ सेट पर काम करने की यादें ताजा कीं. 2001 में रिलीज़ हुई यह फिल्म कुछ कुछ होता है के बाद करण की दूसरी निर्देशित फिल्म थी.

मुझ पर इतना भरोसा किया

करण ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किए नोट में लिखा है, '23 साल!!! ओफ़्फ़...सचमुच उन पलों में से एक जो मुझे चुभता है - अभी भी और तब भी. इन दिग्गजों के साथ सेट पर होना!! एक निर्देशक के रूप में यह मेरी दूसरी फिल्म थी और मुझे लगता है कि मैं बेहद भाग्यशाली था यह कि इस उदार कलाकार और पूरी टीम ने 'ख़ुशी और गम' प्रचुर मात्रा में देने के लिए मुझ पर इतना भरोसा किया.' उन्होंने आगे कहा, 'सबसे बड़ी अपील दर्शकों,फैंस , हमारे परिवार को जाती है - जो हमारी फिल्म देखना जारी रखते हैं और हर डायलॉग को दोहराते हैं, हर सॉन्ग पर डांस करते हैं और इस फिल्म को सही मायने में जीवित रखते हैं....आपका धन्यवाद.'

री-रिलीज करने की याचिका

करण जौहर की निर्देशित 'कभी खुशी कभी गम' प्यार, परिवार और रिश्तों के बारे में एक एवरग्रीन बॉलीवुड क्लासिक है फिल्म. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म फैमिली इमोशनल, जनरेशनल गैप स्ट्रगल और फैमिली रिलेशन की स्थायी ताकत का खूबसूरती से अपनी कहानी में दिखाती है. करण के इस जश्न में फैंस भी शामिल हो गए. उन्होंने निर्माता की पोस्ट पर कॉमेंट्स कर के उन्हें बधाई दी. एक फैन ने लिखा, 'कभी खुशी कभी हम को फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज करने की याचिका दायर करता हूं.' दूसरे ने लिखा, 'हमें इसे बड़े पर्दे पर फिर से जीवंत करने की जरूरत है.' तीसरे ने लिखा, 'हर बार जब आप इसे देखते हैं तो एक प्योर मैजिक होता है.'

कुछ शानदार यादें

वहीं काजोल ने भी फिल्म के 23 साल होने पर अपने इंस्टा हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जीवन प्यार और हंसी. वे अब उन्हें वैसा नहीं बनाते जैसा वे पहले बनाते थे... 23 साल बाद और कुछ शानदार यादें..'

Similar News