'द शो मैन' Raj Kapoor की सेलिब्रेट होगी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी, पीएम मोदी को इनवाइट करने पहुंचा कपूर परिवार

बीते मंगलवार को करीना कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जो पीएम मोदी को दिवगंत लीजेंड राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन के लिए इनवाइट करने पहुंचे थे.;

( Image Source:  Instagram : kareenakapoorkhan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 11 Dec 2024 3:30 PM IST

एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्होंने अपने बच्चों, तैमूर और जेह अली खान के लिए पीएम मोदी से एक स्पेशल ऑटोग्राफ लिया. एक्ट्रेस ने अपने पति सैफ अली खान, भाई रणबीर कपूर, भाभी आलिया भट्ट और बहन करिश्मा कपूर सहित अपने कपूर परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं.

करीना ने अपने इंस्टा हैंडल तस्वीरों का एक बंच शेयर किया है. पहली तस्वीर में पीएम मोदी बीच में खड़े हैं और उनके साथ पूरा कपूर परिवार खड़ा है. दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी के साथ सैफ अली खान और करीना नजर आ रही हैं. तीसरी तस्वीर में करीना अपने बच्चों के लिए पीएम से ऑटोग्राफ ले रही है. वहीं अन्य तस्वीरों में कैंडिड मोमेंट्स शामिल है.

मोदी जी को धन्यवाद

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने एक लंबा नोट लिखा, 'हमारे दादा, महान राज कपूर के एक्स्ट्रा ऑर्डनरी लाइफ और लेजेसी को सेलिब्रेट करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इनवाइट किए जाने पर हम बहुत हम्बल और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. इस खास दोपहर के लिए श्री मोदी जी को धन्यवाद. इस मील के पत्थर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है.'

उनकी लेजेसी का सम्मान करते है

करीना ने आगे लिखा, 'जैसा कि हम भारतीय सिनेमा में दादाजी की कलात्मकता, दूरदर्शिता और योगदान के 100 गौरवशाली सालों का जश्न मनाते हैं, हम उनकी लेजेसी के टाइमलेस इफ़ेक्ट का सम्मान करते हैं, जो हमें और आने वाली जनरेशन को इंस्पाइयर्ड करता रहेगा. हमें उनकी प्रतिष्ठित फिल्मों को प्रदर्शित करने पर गर्व है और हम 'राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल' के साथ भारतीय सिनेमा पर उनके प्रभाव को याद करते हैं. 13-15 दिसंबर, 2024..10 फ़िल्में..40 शहर...135 सिनेमाघर...100YearsOfRajKapoor.'

दिखाई जाएंगी 10 फिल्में

रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने दिवगंत दादा राज कपूर को डेडिकेटेड एक फिल्म फेस्टिवल की अनाउंसमेंट की. इस फेस्टिवल में दिवगंत सुपरस्टार की 10 बेस्ट फिल्में दिखाई जाएंगी जिन्हें 40 शहरों और पीवीआर-आईएनओएक्स और सिनेपोलिस के 135 सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. करीना कपूर खान और नीतू कपूर ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सेलिब्रेशन की अनाउसमेंट करते हुए एक पोस्टर शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'भारत के ग्रेट शोमैन हमारे पिता राज कपूर की विरासत का जश्न मना रहे हैं. 13-15 दिसंबर, 2024 तक, 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में 10 एवरग्रीन फिल्मों के जरिए से सिनेमाई यात्रा पर निकलें.'

Similar News