'द शोमैन' Raj Kapoor की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पीएम मोदी को इनवाइट करने पहुंचा कपूर परिवार

14 दिसंबर को कपूर परिवार में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन होने जा रहा है. दिवगंत सुपरस्टार राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का इनविटेशन लेकर आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और सैफ अली खान दिल्ली पहुंचे हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

यह कपूर परिवार और हिंदी सिनेमा के लिए जश्न का समय है क्योंकि वे 'द शोमैन' राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहा है.

करीना कपूर खान, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करिश्मा कपूर को कलिना के प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया. वे प्रधान मंत्री से मिलने और उन्हें राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए इनवाइट करने के लिए दिल्ली गए हैं.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपूर परिवार

हल्की सुनहरी कढ़ाई से सजी लाल टिश्यू साड़ी में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 'गंगूबाई' स्टार ने अपने बालों को लो बन में स्टाइल किया और मिनिमल लाइट वेटेड झुमके के साथ अपना लुक को पूरा किया. दूसरी ओर, रणबीर कपूर रॉयल ब्लैक सूट में बहुत अच्छे लग रहे थे. वहीं बात करें करीना और सैफ के लुक की तो, रेड सूट में आलिया के साथ ट्विन करते हुए करीना कपूर खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अनारकली सूट में बेबो की सादगी और सुंदरता ने उनके फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. 'क्रू' स्टार ने अपने बालों को खुला रखा और झुमके के साथ बिंदी लगाई. इस बीच, सैफ अली खान ने अपने सिग्नेचर पटौदी लुक के साथ थ्री-पीस बंदगला ऑउटफिट में बेहद अट्रैक्टिव लगे.

40 शहरों में रिलीज होगी एवरग्रीन फिल्में

रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने दिवगंत दादा राज कपूर को डेडिकेटेड एक फिल्म फेस्टिवल की अनाउंसमेंट की. इस फेस्टिवल में दिवगंत सुपरस्टार की 10 बेस्ट फिल्में दिखाई जाएंगी जिन्हें 40 शहरों और पीवीआर-आईएनओएक्स और सिनेपोलिस के 135 सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. करीना कपूर खान और नीतू कपूर ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सेलिब्रेशन की अनाउसमेंट करते हुए एक पोस्टर शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'भारत के ग्रेट शोमैन हमारे पिता राज कपूर की विरासत का जश्न मना रहे हैं. 13-15 दिसंबर, 2024 तक, 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में 10 एवरग्रीन फिल्मों के जरिए से सिनेमाई यात्रा पर निकलें.'

कौन थें राज कपूर

राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. वह फिल्मी फैमिली बैकग्राउंड से आते थे, उनके पिता पृथ्वीराज कपूर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती है. राज कपूर ने 'इंकलाब' (1935) में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की, लेकिन उनकी बड़ी सफलता 1940 और 1950 के दशक में एक एक्टर और निर्देशक के रूप में मिली। उनकी आइकॉनिक फिल्मों की बात की जाए तो उसमें ' 'आवारा', 'श्री 420', 'मेरा नाम जोकर' और अन्य फिल्में शामिल हैं. 2 जून 1988 को राज कपूर का निधन हो गया, वे अपने पीछे एक लेजेसी छोड़ गए जो आज भी भारतीय सिनेमा को प्रभावित कर रही है.

Similar News