कनाडा में Kapil Sharma और Ginni Chatrath ने खोला The CAPS Cafe, तस्वीरें और वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
कैफे न सिर्फ दिखने में सुंदर है, बल्कि वहां पर कॉफी और स्वीट्स की शानदार रेंज भी अवेलेबल है. डिस्प्ले काउंटर पर नींबू पिस्ता केक, फुजी ब्राउनी, बटर क्रोइसैन्ट जैसी टेस्टी चीज़ें देखकर हर कोई ललचा जाए.;
टीवी की दुनिया के सबसे चहेते कॉमेडियन और होस्ट कपिल शर्मा अब सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि कॉफी के कप के ज़रिए भी लोगों के दिलों में उतरने को तैयार हैं. कपिल, जो अपनी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग और टेलीविज़न के हिट शोज़ के लिए जाने जाते हैं, अब फूड और बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं. उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में एक बेहद खूबसूरत कैफे लॉन्च किया है जिसका नाम है 'द कैप्स कैफ़े.'
बीते हफ्ते, इस नए कैफे का सॉफ्ट लॉन्च हुआ, जिसकी पहली झलक कैफे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई. वहां का माहौल और सजावट इतनी मनमोहक थी कि तस्वीरें देखकर ही लोग खिंचे चले आए. कैफे के इंटीरियर में पेस्टल पिंक और वाइट कलर, क्रिस्टल झूमर, और बेबीक पिंक सीटिंग अरेंजमेंट ने इस जगह को किसी रोमांटिक फिल्म के सेट जैसा बना दिया है.
कैफ़े के बाहर उमड़ी भीड़
कैफे न सिर्फ दिखने में सुंदर है, बल्कि वहां पर कॉफी और स्वीट्स की शानदार रेंज भी अवेलेबल है. डिस्प्ले काउंटर पर नींबू पिस्ता केक, फुजी ब्राउनी, बटर क्रोइसैन्ट जैसी टेस्टी चीज़ें देखकर हर कोई ललचा जाए. लॉन्च के दिन की स्टोरीज़ में साफ दिख रहा था कि कैसे कैफे के अंदर भीड़ थी और बाहर कतारें लंबी होती जा रही थीं. कैफे टीम ने लिखा, 'हम आपके पेसेंस के लिए आभारी हैं. सॉफ्ट लॉन्च में जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, वह हमारे लिए बहुत खास है.'
फैंस ने कहा- क्या बात है
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने इस कैफे के इनॉगरेशन के बाद सोशल मीडिया पर दोस्तों, फैंस और शुभचिंतकों की स्टोरीज रीपोस्ट कर उनका शुक्रिया अदा किया. कॉमेडियन कीकू शारदा, जो कपिल के बेहद करीबी और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में उनके को-स्टार हैं, उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर जोड़े को बधाई दी और लिखा, 'क्या बात है!.' हालांकि कपिल बिज़नेस वेंचर में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने स्क्रीन से दूरी नहीं बनाई है. फिलहाल वो नेटफ्लिक्स इंडिया पर आने वाले अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पूरी तरह व्यस्त हैं. इसके अलावा, वे जल्द ही दो फिल्मों में भी नज़र आएंगे. 'किस किस को प्यार करूं 2' ये उनकी सुपरहिट डेब्यू फिल्म का सीक्वल होगा. 'दादी की शादी' एक नई कॉमेडी फिल्म, जिसमें कपिल का नया अवतार देखने को मिलेगा.