सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, अब थिएटर्स में धमाल मचाएगी कंगना की इमरजेंसी
कंगना रनौत एक बेहतरीन अदाकारा हैं. वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. अब आखिरकार इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. यह फिल्म देश की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिसमें उनका किरदार कंगना निभा रही हैं.;
कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर जमकर विवाद हुआ था. पिछले महीने बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को ऑर्डर दिया था कि वह सिख बॉडीज़ , समूहों या व्यक्तियों द्वारा फिल्म की 6 सितंबर को रिलीज पर आपत्ति जताए जाने पर फैसला करे. अब कंगना की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म इमरजेंसी को आखिरकार सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी दे दी है.
इस बात की खबर कंगना ने एक्स पर पोस्ट करके बताया. कंगना ने कहा- हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. हम जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट के बारे बताएंगे.आपके धैर्य और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.
फिल्म में कट लगाने की कही गई थी बात
इस फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड का कहना था कि फिल्म के कुछ सीन हटाए जाएंगे. इस पर कंगना के वकील ने अदालत को बताया कि एक्ट्रेस ने कट का ऑर्डर मान लिया है. साथ ही, इस बात का भी अनुरोध किया है कि फिल्म के लिए यही बदलाव होंगे. इस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'सुझाव दिया गया कट फिल्म के एक मिनट को भी नहीं छूता है. यह सिर्फ यहां-वहां कुछ शब्द हैं.
इमरजेंसी के बारे में
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कई कारणों के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई.
इस फिल्म के ट्रेलर में मारे गए सिख आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले को इंदिरा गांधी के साथ मिलीभगत करते हुए दिखाया गया है. इसने पंजाब और सिखों में रोष पैदा कर दिया था.
फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा, मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, सतीश कौषिक, महिमा चौधरी और भूमिका चावला जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे. अब देखना यह होगा कि इतनी बेहतरीन स्टार कास्ट के बाद क्या कंगना की फिल्म थिएटर्स पर धमाल मचाने में कामयाब रहेगी या नहीं?