रिश्ता खत्म करने के लिए फिजिकल रिलेशन बनाती थी Kalki Koechlin, खुद किया खुलासा

कल्कि कोचलिन एक एक्ट्रेस हैं. वह बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की. इसके बाद से वह चर्चा का विषय बन गई हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह ओपन रिलशेनशिप में रह चुकी हैं.;

( Image Source:  Credit- @kalkikanmani )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 2 Oct 2024 7:05 PM IST

 कल्कि कोचलिन अक्सर अपने रिश्तों को लेकर चर्चा का विषय रही हैं. हाल ही में उन्होंने हाउटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद से वह दोबारा से लोगों के निशाने पर आ गई है.

इस इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके रिश्ते कैसे खत्म हुए हैं. इस पर कल्कि ने कहा कि जब उन्हें ब्रेकअप करना होता था, तो वह किसी दूसरे के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड को बता देती थी, जिसके बाद उनका रिश्ता खत्म हो जाता था.

एक्स को करना चाहिए ब्लॉक

इसके अलावा, कल्कि से पूछा गया कि एक रिश्ता खत्म होने के बाद कितने समय बाद नया रिलेशन बनाना चाहिए. इस पर कल्कि ने हंसते हुए जवाब दिया- दो हफ्ते. साथ ही, उन्होंने बताया कि ब्रेकअप के बाद एक्स को ब्लॉक करना चाहिए. साथ ही, उसे स्टॉक नहीं करना चाहिए. खुद को ट्रॉमा में नहीं डालना चाहिए.

कल्कि ने बताए ब्रेकअप के रूल्स

इस इंटरव्यू में जब कल्कि से पूछा गया कि क्या ब्रेकअप के कोई रूल्स होते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, हां ब्रेकअप के नियम होते हैं. रिश्ता खत्म हो जाने के बाद हमें अपने पार्टनर के साथ कम से कम 6 महीने तक फ्रेंडशिप नहीं रखनी चाहिए. वहीं, अगर आपका रिश्ता लंबे समय के लिए था, तो साल भर तक कोई दोस्ती नहीं रखनी चाहिए.

पॉलीमर्स रिलेशनशिप पर बोलीं कल्कि

कल्कि ने यह भी बताया कि वह पॉलीमर्स रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनका आइडिया किसी एक का होने का था, लेकिन एक्सपेरिमेंट जारी था. इसके आगे उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप पॉलीमर्स रिलेशनशिप में ज्यादा गहराई तक जा सकते हैं. हालांकि मैं ऐसे लोगों को जानती हूं, जो साथ भर रहे हैं और उनके बच्चे भी हैं. मेरे लिए, यह मेरे जीवन का एक बहुत ही अलग दौर था, मैं बहुत छोटी थी."

कौन हैं कल्कि?

कल्कि गोवा में अपने पार्टनर के साथ रह रही हैं. साल 2020 में कल्कि ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था. इससे पहले उन्होंने एक्टर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी रचाई थी. वह इस शादी में चार साल तक रहीं. इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. 

Similar News