अभी मैं 15 साल की हूं... काजल कुमारी के कथित MMS कांड के बाद बोलीं- दम है तो दूसरा वीडियो लाकर दिखाओ
काजल कुमारी के वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कई लोग इसे MMS विवाद से जोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनके परिवार के साथ बातचीत वाले वीडियो पर सवाल उठा रहे हैं, जिसमें वह अपने माता-पिता के सामने अपशब्दों का इस्तेमाल करती दिख रही हैं.;
Kajal Kumari Viral Video Controversy; सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से काजल कुमारी नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. कथित MMS कांड से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से हर एक को किसी न किसी तरह इस विवाद से जोड़ा जा रहा है. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें काजल खुद अपनी उम्र 15 साल बताती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उनकी age को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
काजल कुमारी के वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कई लोग इसे MMS विवाद से जोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनके परिवार के साथ बातचीत वाले वीडियो पर सवाल उठा रहे हैं, जिसमें वह अपने माता-पिता के सामने अपशब्दों का इस्तेमाल करती दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नया वीडियो
नए वायरल वीडियो में एक शख्स काजल कुमारी से पूछता है कि “शादी कब कर रही हो?” जिस पर वह मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं — “अभी नहीं, अभी तो मैं 15 साल की हूं.” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी उम्र को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियाँ शुरू कर दीं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि “अगर 15 साल की है तो इतना बवाल क्यों?” तो कुछ ने इसे ‘सहानुभूति पाने की चाल’ बताया.
यूजर्स के कमेंट्स पर फूटी काजल की नाराजगी
काजल कुमारी ने अपने लाइव सेशन में उन लोगों पर गुस्सा जताया जो कथित MMS वीडियो पर टिप्पणी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि “हम तुम लोगों का सारा कमेंट पढ़ते हैं. जो लिखते हो वो AC वाला और 10 मिनट 15 सेकंड वाला वीडियो... तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं है क्या? दूसरों की बेटी को ऐसे बदनाम करते हो? दम है तो दूसरा वीडियो लेकर आओ.” काजल ने आगे कहा कि उनके पास इस पूरे मामले के सबूत हैं और जिसने यह साजिश रची है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है.
30 लाख की फिरौती और धमकियाँ
काजल कुमारी ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें 30 लाख रुपये की फिरौती देने की धमकी दी गई थी. उनका कहना है कि धमकी देने वालों ने कहा था कि “अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे और तुम्हें इंडस्ट्री से बाहर कर देंगे.” इस पर काजल ने जवाब दिया. “तुम अगर अपने बाप की औलाद हो तो रोक लो मुझे.”
वायरल वीडियो को लेकर मीडिया की स्थिति
वर्तमान में सोशल मीडिया पर कई वीडियो काजल कुमारी के नाम से शेयर किए जा रहे हैं. हालांकि, इनमें से किसी भी वीडियो की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. स्टेट मिरर हिंदी इन वायरल दावों की पुष्टि नहीं करता है और यह खबर केवल सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के आधार पर प्रस्तुत की जा रही है.