जूनियर एनटीआर, मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान पर बोले- पर्सनल लाइफ को राजनीति से ना जोड़े
जूनियर एनटीआर ने गुरुवार को तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. कोंडा सुरेखा ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक के पीछे केटीआर को जिम्मेदार ठहराया था. उनके अनुसार, तेलंगाना में बीआरएस पार्टी अन्य महिला नेताओं और अभिनेत्रियों को निशाना बना रही है.;
मुंबई : तेलुगु अभिनेता जूनियर एनटीआर ने गुरुवार को तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीआरएस नेता केटी रामा राव (केटीआर) अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु के तलाक का कारण थे. जूनियर एनटीआर ने इस आरोप को "निराधार" बताते हुए कहा कि निजी जीवन को राजनीति में घसीटना "नया निम्न स्तर" है और सार्वजनिक हस्तियों को गरिमा और निजता का सम्मान करना चाहिए.
जूनियर एनटीआर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पोस्ट में लिखा, "कोंडा सुरेखा गरु, निजी जीवन को राजनीति में लाना बेहद निराशाजनक है. सार्वजनिक पदों पर बैठे जिम्मेदार लोगों को दूसरों की निजता का सम्मान करना चाहिए. फिल्म उद्योग के बारे में इस तरह के बेबुनियाद बयानों को देखना तकलीफदेह है." उन्होंने आगे कहा कि यदि इस तरह के निराधार आरोप लगाए जाते हैं, तो वे इसे चुपचाप बर्दाश्त नहीं करेंगे.
जूनियर एनटीआर ने यह भी कहा कि हमें एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करना चाहिए और समाज में इस तरह के "लापरवाह व्यवहार" को सामान्य नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने अपील की कि लोकतांत्रिक भारत में जिम्मेदार नागरिकों को एक-दूसरे की निजता का ख्याल रखना चाहिए.
मंत्री कोंडा सुरेखा का बयान
कोंडा सुरेखा ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक के पीछे केटीआर को जिम्मेदार ठहराया था. उनके अनुसार, तेलंगाना में बीआरएस पार्टी अन्य महिला नेताओं और अभिनेत्रियों को निशाना बना रही है. सुरेखा ने यह भी आरोप लगाया कि केटीआर की वजह से कई अभिनेत्रियाँ तेलुगु फिल्म उद्योग को जल्द छोड़ देती हैं और अपने करियर की शुरुआत में ही शादी कर लेती हैं.