Mahhi Vij को चीट कर रहे थे Jay Bhanushali, 20 साल की Alisha shaikh के लिए लिया तलाक!
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज का तलाक इन दिनों चर्चा में है. 14 साल की शादी टूटने के बाद दोनों की निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. माही विज द्वारा दोस्त नदीम नदाज को किए गए इमोशन बर्थडे पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर दिए, वहीं जय भानुशाली पर एक रेडिट यूजर ने चीटिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं.;
टीवी कपल जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) पिछले कुछ समय से हॉट टॉपिक बने हुए है. पहली वजह थी उनका तलाक होना, इस मशहूर जोड़ी ने अपनी 14 साल की शादी तोड़ी। जब जय-माही ने अपना डिवोर्स कंफर्म किया तो हर कोई हैरान रह गया. साथ ही उनके फैंस यह वजह भी जानना चाहते थे कि आखिर दोनों को तलाक क्यों लेना पड़ा. हालांकि ऐसी कोई बड़ी वजह का खुलासा नहीं हुआ लेकिन तलाक के बाद दोनों की अलग-अलग डेटिंग की अफवाहें है.
जहां 11 जनवरी को माही विज ने नदीम नदाज को बर्थडे विश कर के बड़े सवाल खड़े कर दिए वहीं जय पर भी चीटिंग के आरोप लगाए जा रहे है. माही ने जो नदीम को अपना अच्छा दोस्त और बेटी तारा उन्हें अब्बा कहती है. उन्हें बर्थडे विश करते हुए अपना सब कुछ बताया कि कैसे वह उनके जीवन में कितना मायने रखते है. माही ने नदीम को लव यू कहा साथ ही कैप्शन में जोड़ा कि 'मैं और तुम एक ही है'. यह कैप्शन यूजर्स और फैंस को हजम नहीं हुआ और उन्होंने माही-नदीम के रिश्ते पर सवाल उठाया बल्कि ये भी कहा कि इस तलाक की वजह ही नदीम है.
जय ने किया चीट
बाद में माही के लिए उनकी दोस्त अंकिता लोखंडे ने जहां स्टैंड लिया वहीं जय भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने अपनी एक्स-वाइफ के लिए आवाज उठाई. हालांकि एक रेड्डिट यूजर का दावा है कि जय ने माही को चीट किया है. रेड्डिट यूजर ने जय एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'उसने अपनी पत्नी को धोखा दिया और शादी के शुरुआती दिनों में, प्रेगनेंसी में कठिनाई और हेल्थ रिस्क के बावजूद, उसे जबरदस्ती आईवीएफ करवाना पड़ा क्योंकि वह उन 9 महीनों का अनुभव करना चाहता था. उसने आईवीएफ करवाया और अपनी जान और स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. अब, तलाक के बाद, वह अलीशा शेख नाम की एक मुस्लिम महिला के साथ संबंध बना रहा है, जो उससे लगभग 20 साल छोटी है. वह स्त्री-द्वेषी (misogynist) है और उसने अन्य महिलाओं के साथ भी घिनौने काम किए हैं.'
कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
जय भानुशाली और माही विज की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी और फिल्मी कहानियों में से एक है. दोनों की मुलाकात साल 2008-2009 के आसपास एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. उस समय ज्यादा बातचीत नहीं हुई, लेकिन जय को माही की सादगी और खूबसूरती पर फौरन प्यार हो गया. इसे लव एट फर्स्ट साइट कहा जा सकता है, लेकिन असल में बात आगे नहीं बढ़ी. फिर किस्मत ने उन्हें एक साल बाद फिर मिलाया. इस बार दोनों अपने-अपने दोस्तों के साथ एक क्लब में थे. यहां दोनों की अच्छी बातचीत हुई और वे जल्दी ही अच्छे दोस्त बन गए. जय हमेशा से सीरियस रिलेशनशिप में विश्वास रखते थे उनका मानना था कि रिलेशनशिप सिर्फ शादी के लिए होना चाहिए. माही उनकी पहली गर्लफ्रेंड थी दोस्ती धीरे-धीरे गहरे प्यार में बदल गई. डेटिंग शुरू होने के सिर्फ तीन महीने बाद ही जय को पता चल गया कि माही ही उनकी जिंदगी की पार्टनर हैं. नए साल शाम यानी 31 दिसंबर 2009 को जय ने माही को प्रपोज कर दिया. माही ने हां कह दिया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.