Jay Bhanushali ने Mahhi Vij की दी हेल्थ अपडेट, चिकनगुनिया के चलते अस्पताल में भर्ती हैं एक्ट्रेस

एक्टर और रियलिटी शो होस्ट जय भानुशाली ने एक्ट्रेस और अपनी पत्नी माही विज की हेल्थ अपडेट शेयर की है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया है कि माही बीमार है और अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि माही के अस्पताल में भर्ती होने से उन्हें अकेले अपनी बेटी तारा का ख्याल रखना पड़ रहा है. जय ने माही के डिस्चार्ज होने की बात कही है.;

( Image Source:  Image From Instagram : ijaybhanushali )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 5 Oct 2024 6:39 PM IST

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस माही विज ने एक अस्पताल से तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद उनको चिकनगुनिया से पीड़ित बताया गया. अब एक्टर और रियलिटी शो होस्ट जय भानुशाली ने इसकी पुष्टि करते हुए अपनी पत्नी माही के बारें में हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जय ने कहा, 'माही अस्पताल में हैं... यहां तक ​​कि हमारी नानी को भी यही बीमारी हो गई. इसलिए, पिछले दो-तीन दिनों से मैं अकेले ही बेटी तारा और घर की हर चीज का ख्याल रख रहा हूं. यह उसके लिए भी थोड़ा अलग है क्योंकि उसे माही और उसकी नानी की इतनी आदत हो गई है कि वह उसके करीब रहती है, इसलिए यह उसके लिए एक झटके की तरह है कि पापा अब उसे हर सुबह तैयार कर रहे हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि माही को कल अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

ऐसे ख्याल रख रहें है अपनी बेटी का

जय से यह पूछें जाने पर कि वह अपनी पत्नी के बीमार होने पर अपनी बेटी तारा का ख्याल किस तरह से रख रहे हैं?.' जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'उसके के लिए इमोशनली रूप से बना रहना जरुरी है क्योंकि एक बेटी के रूप में अपने पिता को इस तरह देखना उसके लिए बहुत कमजोर समय है. इसलिए, मैं यही कर रहा हूं, जितना हो सके स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहा हूं और चीजों को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहा हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'लोगों के लिए यह कहना आसान है कि अपने पिता की देखभाल करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जो व्यक्ति ऐसी स्थिति में है वह वास्तव में इसे समझेगा.'

चिकनगुनिया से पीड़ित है एक्ट्रेस

'बालिका वधू' और 'लागी तुझसे लगन' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर एक्ट्रेस माही विज को चिकनगुनिया से पीड़ित होने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. वह गंभीर जॉइंट पेन और हाई फीवर से गुजर रही थी तभी उन्होंने मेडिकल हेल्प लेने का फैसला लिया और पता चला कि वह चिकनगुनिया से पीड़ित है.

बीमार होने की दी थी जानकारी

3 अक्टूबर को, माही ने अपने बीमार होने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने अस्पताल में बिस्तर से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. जब वह अस्पताल में खिड़की से बाहर देखती है तो उसकी पीठ कैमरे की ओर होती है. उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा. माही ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी बेटी सितारा के साथ सोशल मीडिया पर फनी रील्स शेयर करती रहती हैं.

Similar News