Janhvi Kapoor पीरियड्स क्रैम्प के दौरान हर महीने बॉयफ्रेंड से कर लेती थी ब्रेअकप,बताई वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर ने हाल ही में बताया है कि उन्हें वह पीरियड्स के शुरूआती दिनों उनसे हर महीने ब्रेकअप कर लेती थी क्योंकि पीरियड्स में होने वाले दर्द की वजह से एक्ट्रेस का बहुत ज्यादा मूड स्विंग्स होता था.;

( Image Source:  Instagram : shikharpahariya )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) और उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. अक्सर दोनों को साथ आउटिंग पर स्पॉट किया जाता है. शिखर पहाड़िया ने अनंत अंबानी की शादी में सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी थी. जहां जहान्वी और उनके बॉयफ्रेंड शिखर को काफी एन्जॉय करते देखा गया था. एक्ट्रेस हमेशा अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करती नजर आती हैं.

हाल ही में उन्होंने बताया था कि वह पीरियड्स के दौरान अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेती थी. जहान्वी कपूर ने खुलासा किया कि जब उनकी लाइफ में हार्टब्रेक हुआ तब वह इमोशनली बहुत टूट गई थी. उस वक्त शिखर ही थे जिन्होंने एक्ट्रेस को हार्टब्रेक से उभरने में मदद की थी. जहान्वी कहती हैं कि लाइफ में एक बार उनका हार्टब्रेक हुआ और फिर उनका दिल तोड़ने वाले ने ही उनका दिल आकर जोड़ दिया। अब उसी इंसान के साथ शुरू के कुछ सालों में वह पीरियड्स के शुरूआती दिनों उनसे हर महीने ब्रेकअप कर लेती थी क्योंकि पीरियड्स में होने वाले दर्द की वजह से एक्ट्रेस का बहुत ज्यादा मूड स्विंग्स होता था.

बेहद दर्दनाक क्रैम्प होता था

जहान्वी कहती है शुरू के 2-3 महीने उनका बॉयफ्रेंड उनकी उस आदत से हैरान रहा. लेकिन धीरे वह उनके मूड स्विंग्स को समझने लगा और वो पीरियड्स के दौरान होने वाले ब्रेकअप को लाइटली लेने लगा और कहता- ओके. अपनी पीरियड्स साइकिल के बारें में करते हुए जहान्वी ने कहा कि उन्हें पीरियड्स में बेहद दर्दनाक क्रैम्प होते था. यहां तक की उनकी नाक से भी ब्लड आ चुका है. हालांकि जब वह शूटिंग में या अन्य काम भी बिजी होती तब उन्हें दर्द का एहसास नहीं होता. 

कौन हैं शिखर पहाड़िया

शिखर पहाड़िया पॉलिटिशियन हाई प्रोफाइल फैमिली से आते हैं. अक्सर उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स के साथ देखा जाता है. वह एक बिजनेसमैन होने साथ एक पोलो प्लेयर भी है. शिखर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. शिखर ने बॉम्बे स्कॉटिश और धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से ग्लोबल फाइनेंशियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. शिखर ने वधावन ग्लोबल कैपिटल, लंदन में इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट के रूप में भी काम किया है. शिखर पहाड़िया ने साल 2018 में एंटरटेनमेंट और गेमिंग का बिजनेस शुरू किया.

Similar News