जान्हवी और खुशी ने रिक्रिएट किया किम कार्दशियन के डायमंड इयररिंग्स खोने वाला वीडियो, यूजर्स ने कहा ‘सस्ती कार्दशियन’

अक्सर जान्हवी और खुशी कपूर को एक-साथ वेकेशन के दौरान मस्ती करते हुए स्पॉट किया जा चुका है. हाल ही में दोनों बहनें वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं, जिसका वीडियो खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिस पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram/khushikapoor )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On :

जान्हवी कपूर का आर ग्लास फिगर होने के कारण अक्सर एक्ट्रेस की तुलना कार्दशियन से की जाती है. इस बारे में कॉफी विद करण के शो में जान्हवी की बहन ख़ुशी कपूर ने भी बताया था. एक सेगमेंट में जब उनसे पूछा गया कि उनके परिवार पर बनने वाले रियलिटी शो का नाम क्या होना चाहिए, तो ख़ुशी ने जवाब दिया, "वॉलमार्ट कार्दशियन."

यह सुन करण जौहर ने पूछा कि क्या उनका मतलब कार्दशियन के 'सस्ता वर्शन' से था, जिससे जान्हवी काफी नाराज़ हो गई थीं. खैर, अब बहनों ने एक मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट में अपने अंदर के रियलिटी शो स्टार्स को दिखाया है.

जान्हवी-खुशी ने किया सीम रिक्रिएट

खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें किम के वेकेशन पर समुद्र में डायमंड इयररिंग्स खो दिए थे. इस पर किम को रोता देख, उसकी बहन कोर्टनी कार्दशियन ने बहुत ही शांत तरीके से जवाब दिया था- "किम, ऐसे लोग हैं जो मर रहे हैं." कपूर बहनों के वर्जन में जान्हवी किम की तरह समुद्र में रो रही हैं, जबकि ख़ुशी कर्टनी बन गई हैं. दोनों बहनों ने व्हाइट बिकनी पहनी है. उनका रिक्रिएशन जाहिर तौर पर बहुत ज़्यादा ड्रमैटिक है, जो इसे और भी मज़ेदार बनाता है.

फैंस कर रहे मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- “इंडियन @kimkardashian और @kyliejenner 😂,” जबकि दूसरे नेटिजन ने लिखा: “ये तो सच में खुद को कदरशियन समझते हैं.” एक अन्य इंटरनेट यूज़र ने उन्हें कहा- “सस्ती कार्दशियन 😂,” जबकि अन्य ने कमेंट में लिखा था: “ऑस्कर वाले ढूंढ रहे हैं 2 दिन से आप को.” यह हमें उस समय की याद दिलाता है जब जान्हवी ने तेजस्वी प्रकाश के शो नागिन 6 के एक सीन को रिक्रिएट किया था.

जान्हवी और खुशी कपूर का वर्क प्रोफाइल

जान्हवी कपूर जल्द ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन के साथ तुलसी कुमारी के रूप में नजर आएंगी. दूसरी ओर, खुशी कपूर इब्राहिम अली खान के साथ नादानियां में स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा, उनके पास आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का हिस्सा होंगी.

Similar News