Aamir Khan क्‍यों करते हैं बार-बार शादी? कपिल के शो में Salman Khan ने कर दिया खुलासा

आमिर खान की लव लाइफ जगजाहिर है. वह दो बार शादी कर चुके हैं और फिलहाल गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, जिनके साथ एक्टर की सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज वायरल हो चुकी हैं. अब सलमान खान ने कपिल की शो में बताया कि आमिर बार-बार शादी क्यों करते हैं.;

( Image Source:  Instagram- amirkhanactor_ )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 Jun 2025 5:45 PM IST

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट आया है और इस बार शो की ओपनिंग धमाकेदार होने वाली है. आखिर सलमान खान जैसा मेगास्टार पहले एपिसोड में आए, तो हंगामा तो होना ही है. नेटफ्लिक्स ने शो का प्रोमो रिलीज किया है.

जहां नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की मजेदार नोकझोंक भी देखने को मिलेगी. दोनों के बीच की हंसी-ठिठोली और कपिल शर्मा की टोली के साथ यह एपिसोड फुल ऑन मस्ती और हंसी के झटकों से भरा है. इस दौरान कपिल ने आमिर की नई गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल किया, जिस पर सलमान के जवाब ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. 

आमिर खान क्यों करते है बार-बार शादी?

ट्रेलर में कपिल शर्मा ने सलमान खान से आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर सवाल किया. कपिल ने कहा 'आमिर भाई ने तो अपनी गर्लफ्रेंड से सबको मिलवा दिया, वो रुक नहीं रहे हैं और आप कर ही नहीं रहे हैं!'  सलमान ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया देते हुए कहा कि 'आमिर की बात ही कुछ और है. वो परफेक्शनिस्ट है, जब तक शादी परफेक्ट नहीं कर लेंगे, तब तक...

आमिर खान लव लाइफ

आमिर की दो शादियां हो चुकी हैं और उनके तीन बच्चे हैं, जबकि सलमान अब तक कुंवारे हैं. सलमान के अफेयर की चर्चाएं भी खूब रहती हैं, खासकर यूलिया वंतूर के साथ, लेकिन भाईजान अब तक सिंगल ही हैं.

आमिर-सलमान खान का वर्क फ्रंट

इस बार फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के साथ आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर क्या एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत पाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा. इसके बाद आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' में नज़र आएंगे. वहीं, सलमान खान की हाल ही में फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी. इसके अलावा, वह किक 2 की शूटिंग में बिजी हैं.

Similar News