ऐश्वर्या राय जीतेगी पहले से ही फिक्स था... जब मंच के पीछे रो पड़ी थी Sushmita Sen, इस फिल्ममेकर ने बताई सच्चाई

सुष्मिता ने इमोशनल होकर जवाब दिया, 'सब कुछ पहले से फिक्स्ड है. यहां सब धांधली है, हमें नहीं पता कि हम यहां क्यों हैं ऐश्वर्या इतनी बड़ी हैं, सबको मालूम है कि वही जीतेंगी. हम तो बस हिस्सा लेने आए हैं.';

( Image Source:  Instagram : woke_bycapital )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 23 Oct 2025 12:50 PM IST

एडवरटाइजिंग वर्ल्ड के मशहूर फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़, जिन्होंने कई बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है, ने हाल ही में 1994 की प्रेस्टीजियस फेमिना मिस इंडिया पेजेंट को याद करते हुए कुछ दिलचस्प बातें शेयर की. यह वही ब्यूटी पेजेंट था जिसमें ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन जैसे दो प्रतिभाशाली चेहरों के बीच मुकाबला हुआ था. कक्कड़ ने बताया कि उन्होंने इस इवेंट के दौरान मंच के पीछे एक बहुत ही इमोशनल और अनसुना पल देखा था, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

एएनआई से बातचीत में प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा, 'यह घटना मेरी आंखों के सामने हुई थी. जब मिस इंडिया के लिए नॉमिनेशन आया था, तब मैं ऐश्वर्या को उनकी मां के साथ गोवा लेकर गया था.' उन्होंने आगे बताया कि पेजेंट के बीच में उन्होंने सुष्मिता सेन को एक कोने में बैठकर रोते हुए देखा. वह फूट-फूट कर रो रही थी. प्रह्लाद ने कहा, 'मैं भले ही उस समय ऑपोजिट टीम में था, लेकिन फिर भी उनके पास गया और पूछा क्या हुआ?.' 

सबको पता है ऐश्वर्या ही जीतेंगी 

सुष्मिता ने इमोशनल होकर जवाब दिया, 'सब कुछ पहले से फिक्स्ड है. यहां सब धांधली है, हमें नहीं पता कि हम यहां क्यों हैं ऐश्वर्या इतनी बड़ी हैं, सबको मालूम है कि वही जीतेंगी. हम तो बस हिस्सा लेने आए हैं.' प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया कि उस समय ऐश्वर्या राय को लेकर चारों ओर जबरदस्त चर्चा थी. वह पहले से ही एक पॉपुलर फेस बन चुकी थीं, जबकि सुष्मिता उस वक्त इंडस्ट्री में नई थी. इसी वजह से सुष्मिता को लगा कि उनके पास जीतने की कोई संभावना नहीं है. कक्कड़ ने उन्हें हिम्मत देते हुए कहा, 'मैंने सुष्मिता से कहा- जजों में सिमोन टाटा जैसी ईमानदार और निष्पक्ष महिला हैं, वो कभी किसी के दबाव में नहीं आएंगी. तुम बस अपनी पूरी कोशिश करो और हुआ भी ठीक वैसा ही जैसा उन्होंने कहा था सुष्मिता सेन ने पेजेंट जीत ली और मिस इंडिया का ताज अपने सिर पर सजा लिया. 

इतिहास में दर्ज हुआ वो साल

कक्कड़ ने बताया कि जज इतने दुविधा में थे कि उन्हें एक एक्स्ट्रा राउंड रखना पड़ा, क्योंकि ऐश्वर्या और सुष्मिता दोनों ही अपनी जगह शानदार थी. दोनों बेहद सुंदर और कॉन्फिडेंस थी. लेकिन जब सवाल-जवाब का दौर आया, तो सुष्मिता का कॉन्फिडेंस और उसकी सादगी सब पर भारी पड़ी. उसका जवाब ऐश्वर्या से ज़्यादा साफ़ और दिल से था, और वहीं उसने सबका दिल जीत लिया. सुष्मिता सेन ने न केवल मिस इंडिया का खिताब जीता, बल्कि उसी साल वह पहली भारतीय मिस यूनिवर्स बनी. वहीं, ऐश्वर्या राय ने भी उसी साल मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया. इस तरह 1994 का साल भारतीय ब्यूटी पेजेंट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया. एक ऐसा साल, जिसने भारत को दो इंटरनेशन ब्यूटी क्वींस दीं और यह साबित किया कि कॉन्फिडेंस और ट्रू टलैण्ट किसी 'फिक्स्ड विनिंग' से कहीं अधिक मायने रखती है.

Similar News