'मुझे 7 साल लग गए...' जब एक ड्रंक गिटारिस्ट की बातों का ऐसा हुआ था A. R. Rahman पर ऐसा असर

एआर रहमान ने अपने जीवन के उस दौर को याद किया जब वह कई म्यूजिशियन के साथ काम कर रहे थे और उनसे इन्फ्लुएंस होने लगे थे.;

( Image Source:  Instagram : arrahman )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Dec 2024 2:06 PM IST

ग्लोबल म्यूजिक आइकन एआर रहमान (A. R. Rahman) ने अपने परिवार को फाइनेंसियल रूप से सपोर्ट देने के लिए कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. हाल ही में, O2 इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, म्यूजिक ने उस समय को याद किया जब एक ड्रंक गिटारिस्ट  ने उनके म्यूजिक पर सवाल उठाया था और उनकी टिप्पणियों ने उनके लिए आंखें खोलने का काम किया था.

एआर रहमान ने अपने जीवन के उस दौर को याद किया जब वह कई म्यूजिशियन के साथ काम कर रहे थे और उनसे इन्फ्लुएंस होने लगे थे. वह सिर्फ 19 साल के थे जब उनके बैंड के एक नशे में धुत गिटारिस्ट ने उनके म्यूजिक पर सवाल उठाया और उनकी टिप्पणी ने उन पर गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि यह 1985 या 86 की बात है. मैं एक ऐसे दौर से गुज़रा जहां मैं कुछ म्यूजिशियन के लिए गिटार बजा रहा था और मैं एक बैंड में था. एक बार, जब मैं छोटा था, बैंड में गिटारिस्ट नशे में था और वह मेरी ओर मुड़ा और कहा, ' आप क्या बजा रहे हैं? आप फिल्मी म्यूजिक बजा रहे हैं.' 

मेरी मानसिक यात्रा शुरू हुई

रहमान ने आगे कहा, 'फिलहाल, मुझे एहसास नहीं हुआ कि उनका क्या मतलब है, लेकिन हफ्तों बाद, इसका मुझ पर असर हुआ और मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वह सही था. जब मैंने मेरे बारे में उनकी कही बात के बारे में गहराई से सोचा, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं उन म्यूजिशियन से इन्फ्लुएंस हो रहा था जिनके लिए मैं एक्टिंग कर रहा था और मेरी खुद की कोई क्रिएटिविटी नहीं थी. इसके बाद मैं जानबूझ कर उस बैंड से दूर होने लगा.' और 'मेरा स्टाइल क्या होगा इसकी पहचान करने की मेरी मानसिक यात्रा शुरू हुई. इसमें मुझे लगभग सात साल लगे और मैं पूरी तरह से उनके इन्फ्लुएंस से दूर चला गया.'

कुछ बुरा नहीं कहा था 

एआर रहमान ने आगे कहा कि हालांकि गिटारिस्ट ने उन्हें कुछ भी बुरा नहीं कहा, लेकिन उनकी टिप्पणी ने उनके दिल में एक छाप छोड़ी, इतना कि यह उनके लिए अपने स्वयं के प्रभाव से दूर जाने का एक सकारात्मक प्रभाव बन गया। संगीतकार अब हंसल मेहता की अपकमिंग सीरीज 'गांधी' के लिए म्यूजिक तैयार करेंगे. इतना ही नहीं, वह राम चरण और बुच्ची बाबू की आने वाली फिल्म 'आरसी 16' के लिए म्यूजिक भी तैयार करेंगे.

Similar News