'बाप बेटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं...' अपनी केमिस्ट्री के लिए ट्रोल हो रहे हैं Salman Khan और Rashmika Mandanna

ट्रेलर के अंत में एक रश्मिका और सलमान का एक रोमांटिक सीन है जिसमें दिखाया गया है कि एक तरफ सुपरस्टार गुंडों की धुनाई कर रहे हैं और दूसरी तरफ रश्मिका उनके लिए 'लग जा गले' गा रही है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बीते शनिवार को सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर 'सिकंदर' (Sikandar) का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जो महीने ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है. एक्शन से भरपूर ट्रेलर फैंस के सामने पेश किया जिसे देखने के बाद कुछ यूजर्स ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया वहीं कुछ यूजर्स को सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री जरा भी नहीं भायी.

वहीं ट्रेलर के अंत में एक रश्मिका और सलमान का एक रोमांटिक सीन है जिसमें दिखाया गया है कि एक तरफ सुपरस्टार गुंडों की धुनाई कर रहे हैं और दूसरी तरफ रश्मिका उनके लिए 'लग जा गले' गा रही है. जैसे ही रश्मिका गाने की उस लाइन पहुंचती है, 'शायद इस जन्म में..' तभी सलमान उनके होठों पर अपना हाथ रख देते हैं.

पसंद नहीं आई केमिस्ट्री

अब कुछ इंटरनेट यूजर्स को रश्मिका की लिप-सिंकिंग को ट्रोल किया है. उनकी और सलमान की केमिस्ट्री से निराशा व्यक्त की. एक रेडिट यूजर ने सलमान की 'सिकंदर' का ट्रेलर शेयर किया और अपने विचार शेयर करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया, 'अगर हम 'गजनी' वाइब्स से बच सकें तो मैं इसकी तारीफ करूंगा. वे मेरे लिए संभालने के लिए थोड़े बहुत फ़ास्ट हैं.'

 ये भी पढ़ें :Kesari Chapter 2 teaser: 1919 का वो काला दिन, बड़े पर्दे पर गूंजेंगी जलियांवाला बाग हत्याकांड की चीखें

जैसे बाप-बेटी 

अब इसपर अन्य यूजर्स का रिएक्शन आया है. एक ने कहा, 'रश्मिका वाले पार्ट में कैमरा वर्क बहुत ख़राब था... सी ग्रेड.' दूसरे ने कहा, 'ऐसा लग रहा है जैसे बाप और बेटी साथ में कुछ समय बिता रहे हैं. वे साथ में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लग रहे हैं.' एक अन्य ने कहा, 'मुझे सल्लू भाई की चिंता अंदर ही अंदर खा रही है. मैं सचमुच चाहता हूं कि वह बेहतर फिल्में बनाएं, उनके पास वह क्षमता है, उनके डायलॉग इतने कमजोर थे और वह 'नादानियां' के इब्राहिम की तरह लग रहे हैं.'

ट्रोलर्स को जवाब 

बता दें इस ट्रोलिंग पर सलमान जवाब दे चुके हैं. उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर 31 साल छोटी रश्मिका के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले ट्रोलर को जवाब में कहा, 'वे कहते हैं कि एक्ट्रेस और मुझमें 31 साल का अंतर है. अगर एक्ट्रेस को इससे कोई परेशानी नहीं है और उसके पिता को भी कोई परेशानी नहीं है, तो आपको क्यों परेशानी है?.'

30 अप्रैल को होगी रिलीज 

सिर्फ इतना ही नहीं सलमान ने आगे कहा, 'अब जब इनकी शादी जो जाएगी बच्चे हो जाएंगे तो उनके साथ भी काम करेंगे..बाकी मम्मी की इजाजत तो मिल ही जाएगी.' यह बात सुनकर रश्मिका काफी शर्मा जाती हैं. सलमान और सिकंदर में पहली बार रश्मिका मंदाना और शर्मन जोशी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन बनी यह 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  

Similar News