'Ishqbaaaz' फेम Surbhi Chandna मना रही हैं अपना पहला करवाचौथ, एक्ट्रेस ने शेयर की प्लानिंग

इस साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधी टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने बिजनेसमैन पति करण शर्मा के साथ अपना पहला करवाचौथ मना रही है. अपने पहले करवाचौथ के लिए एक्ट्रेस को उनके पति बेहद एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने खुद को फूडी बताते हए कहा है कि उनके लिए व्रत रखना कितना मुश्किल है.;

( Image Source:  Image From Instagram : Surbhi Chandna )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 19 Oct 2024 3:42 PM IST

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) और अपने बिजनेसमैन पति करण शर्मा के साथ अपना पहला करवाचौथ मना रही है. इस साल की मार्च में इस कपल ने शादी रचाई थी. अब सुरभि ने अपने पहले करवाचौथ के लिए अपनी एक्ससाइटमेंट हिन्दुस्तान टाइम्स को शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस ने खुद को फूडी बताते हए कहा है कि उनके लिए व्रत रखना कितना मुश्किल है.

एक्ट्रेस ने कहा, 'हमने करीब 14 साल तक एक दूसरे को डेट किया और मैंने कभी उसके लिए व्रत नहीं रखा और पंजाबियों के लिए करवाचौथ एक ग्रैंड फेस्टिवल की तरह होता है. इसलिए मैं एक्साइटेड हूं लेकिन यह मुझे परेशान भी कर रहा है क्योंकि मुझे खाना बहुत पसंद है और अगर मैं इसके बिना काम चला भी लूं, तो मैं पूरे दिन पानी के बिना कैसे रह पाऊंगी?.'

स्पेशल फील हो रहा है

लेकिन, करण अपना यूनिक आईडिया बताया है. उन्होंने कहा, 'मैंने सुरभि से कहा कि हमें कुछ अलग करना चाहिए क्योंकि हम दोनों बहुत ज्यादा फूडी हैं.... लेकिन फिर मुझे पहले करवाचौथ में स्पेशल फील हो रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं रिचुअल और परंपरा का सम्मान करता हूं और मुझे बहुत स्पेशल लगता है कि वह मेरे लिए ऐसा कर रही है और इसे एन्जॉय कर रही है.'

उस पल को दोहराना चाहती हैं

इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी मां द्वारा मनाए जाने वाले करवाचौथ के बारें में बताया कि कैसे वह उन्हें सुबह उठते हुए सरगी करते हुए देखती थी. जिसमें पराठें और आलू गोभी की सब्जी बनाने की परंपरा थी. सुरभि ने याद करते हुए बताया कि जिस तरह से उन्होंने अपनी मां को यह सब करते हुए देखा है वह इस पल को अब दोहराने को तैयार हैं. वह अपने पति की ओर इशारा करती है और कहती है,'बेहतर होगा कि तुम मेरे साथ आलू गोभी और परांठा बनाओ.'

ट्रेंड चेंज करना चाहती हैं सुरभि

उन्होंने आगे कहा, 'मैं भी रेडी होने और करण से कुछ तारीफ पाने के लिए एक्साइटेड हूं. मैं उनसे अपना मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए भी कह सकती हूं.' इसी के साथ सुरभि ने कहा है कि वह इस बार ट्रेंड चेंज करना चाहती हैं. हमेशा से करवाचौथ पर पति अपनी पत्नियों को गिफ्ट देते आए हैं. लेकिन इस एक्ट्रेस अपने पति करण को गिफ्ट देंगी.

13 साल तक डेटिंग

सुरभि और करण ने 13 साल तक एक दूसरे को डेट किया. इस साल की मार्च में दोनों ने सात फेरे लिए. जिसकी खास तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. एक्ट्रेस को उनके पॉपुलर शो 'इश्कबाज' के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें 'नागिन', 'संजीवनी' और 'कुबूल है' जैसे शो के लिए पहचान मिली.

Similar News