Sobhita Dhulipala हैं प्रेग्नेंट? सवाल सुनते ही मुस्कुरा गए नागार्जुन, फिर दिया ऐसा जवाब कि बढ़ीं अटकलें
दिसंबर 2024 में शादी के बाद से ही शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है कि क्या शोभिता प्रेग्नेंट हैं. इसी बीच जब सुपरस्टार नागार्जुन से दादा बनने को लेकर सवाल किया गया, तो उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.;
साउथ सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ियों में शामिल शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन इस कपल को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिसंबर 2024 में शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगती रहीं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हाल ही में एक बार फिर यह अफवाह तेज हो गई कि शोभिता प्रेग्नेंट हैं. इसी बीच जब नागार्जुन से “दादा बनने” को लेकर सवाल पूछा गया, तो उनका रिएक्शन अब एंटरटेनमेंट गलियारों में चर्चा का बड़ा कारण बन गया है.
क्या शोभिता हैं प्रेग्नेंट?
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जब नागार्जुन से पूछा गया कि क्या वह पिता से दादा बनने वाले हैं, तो एक्टर पल भर के लिए ठिठक गए. सवाल सुनते ही वह हल्की-सी हंसी के साथ बात को टालते नजर आए और वहां से जाने की कोशिश करने लगे. जब रिपोर्टर ने दोबारा अफवाहों की सच्चाई जाननी चाही, तो नागार्जुन ने मुस्कुराते हुए कहा, “जब सही वक्त आएगा, तब मैं खुद बता दूंगा.” हालांकि इस जवाब में न तो पुष्टि थी और न ही इनकार, लेकिन इतना जरूर था कि इस बयान ने फैंस की उम्मीदों को और हवा दे दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर परिवार को बधाइयां देने का सिलसिला भी शुरू हो गया.
शोभिता और नागा चैतन्य की लव स्टोरी
शोभिता और नागा चैतन्य के रिश्ते को लेकर पहली बार 2022 में चर्चा हुई थी, जब शोभिता को हैदराबाद में चैतन्य के घर देखा गया. इसके बाद लंदन वेकेशन की तस्वीरों और रिपोर्ट्स ने अफवाहों को और मजबूत कर दिया. हालांकि दोनों ने लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी और अगस्त 2024 में सगाई के बाद ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. इसके बाद 4 दिसंबर 2024 को इस कपल ने हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की.
नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु
नागा चैतन्य ने पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से रचाई थी. दोनों की मुलाकात 2010 की फिल्म ये माया चेसावे के सेट पर हुई थी. कई सालों तक डेटिंग के बाद 2017 में शादी करने वाले इस कपल ने 2021 में अलग होने का फैसला लिया. वहीं, सामंथा ने इसी साल दिसंबर में फिल्ममेकर राज निदिमोरु से शादी की.