क्या Kim Kardashian करने वाली हैं चौथी बार शादी? शो में खुद दिया हिंट
रियलिटी टीवी डायनेमो ने अपने शो द कार्दशियन के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान एक धमाकेदार खबर दी. जहां कहा जा रहा है कि किम जल्द ही चौथी शादी करने वाली हैं. हालांकि, अभी तक वह जिसे डेट कर रही हैं, उसका नाम सामने नहीं आया है.;
किम कर्दाशियन एक बार फिर से चर्चा में है. अब कहा जा रहा है कि वह चौथी बार शादी रचाने जा रही हैं. दरअसल द कार्दशियन के लेटेस्ट एपिसोड में किम और उनकी बहन ख्लो ने भारत में एक ग्रैंड वेडिंग में पार्ट लेने के बाद ज्वेलरी पर बात की. इस पर किम ने कहा कि ' मुझे हैरानी है कि मेरी अगली अंगूठी का शेप क्या होगा? मेरी लास्ट और फाइनल खुशी के लिए.
इसके बाद किम ने अपने अंगूठियों को देखा और बताया कि 'उनके पहले पति थॉमस ने उन्हें एक कुशन कट, 14-कैरेट रिंग दी थी, जो आज भी उनके पास है. दूसरी अंगूठी के बारे में किम ने कहा कि यह 18-कैरेट एमराल्ड रिंग थी, जिसे उन्हें तलाक के बाद क्रिस हम्फ्रीज़ को देना पड़ा था. आखिर में वेस्ट की ओर से तीसरी अंगूठी कुशन कट थी, जिसे वह अपनी सबसे बड़ी बेटी नॉर्थ को देने की प्लानिंग कर रही हैं, क्योंकि वह सगाई में उनके साथ थी.
किम कर रही हैं डेट
जनवरी में द कार्दशियन के एक एपिसोड में किम ने कहा था कि वह सीक्रेटली किसी को डेट कर रही हैं. हालांकि, अभी तक इस शख्स का नाम सामने नहीं आया है. ऐसे में अंगूठी के बारे में बात करके किम ने सभी को हैरान कर दिया है.
किम की लव लाइफ
जब कार्दशियन सिर्फ 19 साल की थीं, तब उन्होंने म्यूजिक प्रोड्यूसर डेमन थॉमस के साथ भागकर शादी कर ली थी, जो उनसे 10 साल बड़े थे. कार्दशियन और थॉमस तीन साल तक शादीशुदा रहे, लेकिन आखिरकार 2003 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी. इसके बाद किम ने साल 2011 में हम्फ्रीज़ से शादी रचाई. फिर साल २०१४ में कान्ये वेस्ट के साथ शादी की.
द कार्दशियन के बारे में
टीवी शो कीपिंग अप विद द कार्दशियन ई पर ऑन एयर होता था. द कार्दशियन एक वेब सीरीज़ है, जो भारत में हुलु और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होती है. कार्दशियन-जेनर परिवार पर बेस्ड यह रियलिटी शो अब अपने छठे सीज़न में है, जिसके छह एपिसोड पहले ही आ चुके हैं. क्रिस जेनर, कोर्टनी कार्दशियन, काइली जेनर, केंडल जेनर, ट्रैविस बार्कर, स्कॉट डिस्किक और परिवार के अन्य सदस्य भी इसमें शामिल हैं.