क्या मां बेटी के बीच नहीं है सब कुछ ठीक? आखिर क्यों Twinkle Khanna के साथ Dimple Kapadia ने पोज़ देने से किया इंकार
सोशल मीडिया पर डिंपल कपाड़िया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ पोज़ देने से इंकार कर दिया. ऐसा करना उनके फैंस को हैरान कर है. बता दें कि दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया मुंबई में एक MAMI फिल्म फेस्टिवल नाईट में शामिल हुईं. जिसमें ट्विंकल अपने पति और एक्टर अक्षय कुमार के साथ नजर आईं.;
दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) मुंबई में एक MAMI इवेंट नाईट के दौरान अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ तस्वीर खिंचवाने से इनकार करने के कारण सुर्खियों में आ गईं. दोनों फिल्म 'गो नोनी गो' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए जिसमें ट्विंकल के पति और एक्टर अक्षय कुमार उनके साथ थे.
सोशल मीडिया से इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सीनियर एक्ट्रेस इवेंट से बाहर आ रही हैं और उनके पीछे एक्ट्रेस और बेटी ट्विंकल भी है. लेकिन जब वहां मौजूद पैपराजी उनके सिंगल पोज़ लेने के बाद ट्विंकल के साथ तस्वीरें क्लिक कराने के लिए कहा गया तो,डिंपल ने तुरंत ट्विंकल के साथ तस्वीरें क्लिक कराने से मना कर दिया.
'सीनियर भी कभी जूनियर था'
दरअसल वीडियो में डिंपल वीडियो में कह रही हैं, 'मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती...मैं सिर्फ सीनियर के साथ पोज़ देती हूं.' वहीं इवेंट से कुछ खास वीडियो भी सामने आई है. हालांकि इवेंट के रेड कार्पेट से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें ट्विंकल और डिंपल एक साथ नजर आ रही हैं. लेकिन गौर करने बात यह है कि आखिर उन्हें पैपराजी के अनुरोध पर क्या परेशानी थी. अब डिंपल की इस वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन सामने आया है. किस ने उन्हें जया बच्चन बताया तो किसी ने उन्हें असभ्य कहा. एक ने कमेंट किया, 'अरे आंटी, सीनियर भी कभी जूनियर था.'दूसरे ने कहा, 'हर कोई जया बच्चन बन रहा है.'
50 साल पूरे कर चुकीं है डिंपल
डिंपल कपाड़िया ने 16 साल की उम्र में 1973 की हिट फिल्म 'बॉबी' से अभिनय शुरू किया था, लेकिन राजेश खन्ना से शादी के बाद उन्होंने एक दशक का लंबा ब्रेक ले लिया. वह 80 के दशक में फिल्मों में लौटीं और हिंदी सिनेमा में उस दशक की शानदार एक्ट्रेस बनकर उभरी. उनके नक्शेकदम पर चलते हुए 1997 में ट्विंकल खन्ना ने बॉबी देओल के ऑपोज़िट 'बरसात' से डेब्यू किया लेकिन कुछ साल बाद ही उन्होंने एक्टिंग छोड़ दिया. हालांकि बतौर ऑथर उनका करियर सफल रहा. दूसरी ओर, सिनेमा में 50 साल पूरे कर चुकीं डिंपल ने एक्टिंग जारी रखी है. इस साल वह दो फिल्मों- 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'मर्डर मुबारक' में नजर आईं.