Hardik Pandya की एक्स वाइफ Natasa Stankovic को डेट कर रहे हैं Elvish Yadav?पैपराजी को देखते ही बच के निकले दोनों

नतासा स्टेनकोविक और एल्विश यादव को शुक्रवार शाम को मुंबई में एक साथ सैर पर देखा गया जिसके बाद दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन जैसे ही पैपराजी की नजर उनपर पड़ी दोनों गाड़ी से बाहर आते ही अलग-अलग हो गए है. हालांकि जहां कई लोगों ने कहा कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने फर्जी खबरें न फ़ैलाने की अपील की है.;

Image Source X
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 12 Oct 2024 12:56 PM IST

यूट्यूबर और 'बिग बॉस' ओटीटी विनर ने बीते शुक्रवार की रात अपने फैंस को हैरान कर दिया. जब उन्हें भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ नतासा स्टेनकोविक के साथ मुंबई स्पॉट किया गया. दोनों को एक मॉल के बाहर एक ही गाड़ी से बाहर आते हुए देखा गया. लेकिन जैसे पैपराजी की नजर उनपर पड़ी दोनों गाड़ी बाहर आते ही अलग-अलग हो गए है.

वायरल वीडियो में दोनों चेहरे पर साफ़ देखा जा सकता है कि वह पैपराजी की नजर में आने से बच रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई. जहां कई लोग इस नई जोड़ी से बहुत खुश नहीं थे. वहीं कुछ ने दोनों को साथ देखकर अपनी खुशी जाहिर की है. एक एक्स यूजर ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हार्दिक जिस तरह से उसकी रक्षा कर रहे हैं और पैपराजी से कहा कि वे उन्हें शूट न करें क्योंकि वह जानते हैं कि हमारे समाज की सोच हर बार महिलाओं को दोषी ठहराया जाता है, भले ही वह सिर्फ अपना काम कर रही हो.'

फर्जी खबरें न फैलाएं

अब इस वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा, 'सज्जन और प्लेबॉय में यही अंतर है.' दूसरे ने लिखा, 'भाई इनको बॉलीवुड में फिल्म करनी चाहिए साथ में.' एक अन्य ने लिखा, 'वे केवल सॉन्ग के प्रमोशन के लिए मिल रहे हैं... फर्जी खबरें न फैलाएं.' हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि दोनों डिनर डेट पर नहीं गए थे. जैसा कि अनुमान लगाया गया है कि वह दोनों किसी डेट पर नहीं बल्कि अपने नए गाने को एक साथ प्रमोट करने के लिए गए थे.'

साल 2020 में हार्दिक पंड्या और मॉडल नतासा स्टेनकोविक शादी के बंधन बंधे थें. हालांकि चार साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और साल 2024 में इस कपल ने तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा है अगस्त्य। दोनों ने तलाक की अनाउसमेंट करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, '4 साल तक साथ रहने के बाद हार्दिक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.'

Similar News