सैफ का हमलावर निकला बांग्लादेशी! कई बार बदला नाम... मुंबई पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे | VIDEO
सैफ अली खान पर चाकू से हमले करने वाला मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ मोहम्मद इलियास/विजय दास है. मुंबई पुलिस ने पीसी कर बताया कि आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक, चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था.;
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने 72 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार देर रात ठाणे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद आलियान उर्फ विजय दास (BJ) को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के पास स्थित लेबर कैंप की झाड़ियों से पकड़ा. आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
15 जनवरी की देर रात आरोपी ने सतगुरु शरण बिल्डिंग के 11वें और 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसपैठ की थी. इस दौरान सैफ अली खान से आमना-सामना होने पर उसने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे सैफ को पीठ, गर्दन और हाथ पर गंभीर चोटें आईं.
मुंबई पुलिस ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) आयोजित की और घटना से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद ठिकाने बदलते हुए खुद को छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
- सैफ अली खान पर चाकू से हमले करने वाला मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ मोहम्मद इलियास/विजय दास है. मुंबई पुलिस ने पीसी कर बताया कि आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक, चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था.
- सैफ अली खान हमला मामला पर डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा, 'प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. वह अपना वर्तमान नाम विजय दास रख रहा था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.
डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदाम ने कहा, '16 जनवरी को सुबह 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर हमला हुआ. एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, वह 30 साल का है। वह लूट के इरादे से घर में घुसा था। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी. आगे की जांच बाद में होगी. हमें संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है.'
डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदम ने कहा, 'आरोपी के बांग्लादेशी होने का अनुमान लगाने के लिए प्राथमिक सबूत मौजूद हैं. उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं. कुछ जब्ती से संकेत मिलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. अभी तक, हमें लगता है कि आरोपी पहली बार (सैफ अली खान के) आवास में घुसा है.'