'Indian Idol Season' 12 के विनर Pawandeep Rajan कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
'इंडियन आइडल सीजन' 12 के विनर पवनदीप राजन रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं. जिन्हें लेकर फैंस के बीच चिंता बढ़ गई है.;
'इंडियन आइडल सीजन' 12 के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले विनर पवनदीप राजन एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. रविवार देर रात करीब 2:30 बजे, पवनदीप अपने दोस्त अजय महर और ड्राइवर राहुल सिंह के साथ कार से चंपावत से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में उत्तर प्रदेश के गजरौला क्षेत्र में यह भयानक हादसा हुआ. अब ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में उन्हें मुसीबत में दिखाया गया है, जो इमरजेंसी रूम में मेडिकल स्टाफ से घिरे हुए हैं, जिससे उनके बड़े लेवल पर फैंस के बीच चिंता बढ़ गई है.
अभी तक न तो पवनदीप और न ही उनकी टीम ने एक्सीडेंट के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. दुर्घटना के पीछे की सटीक परिस्थितियों की पुष्टि होना अभी बाकी है, और यह भी स्पष्ट नहीं है कि वाहन में कोई और मौजूद था या घायल था. स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और आने वाले घंटों में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.
कैसे हुआ हादसा?
हादसा गजरौला में हाईवे पर स्थित सीओ ऑफिस के सामने उस वक्त हुआ जब कार एक सड़क किनारे खड़े कैंटर से पीछे से जा टकराई। बताया गया है कि गाड़ी चला रहे चालक को झपकी आ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई. पवनदीप की हालत नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज नोएडा के अस्पताल में चल रहा है. देशभर से उनके फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
पवनदीप राजन को गंभीर चोटें
इस हादसे में पवनदीप राजन के दोनों पैर और एक हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. उनके साथी अजय महर और ड्राइवर राहुल सिंह को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पवनदीप को नोएडा के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने क्या बताया?
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जानकारी दी कि हादसा पूरी तरह से चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। हालांकि, पवनदीप राजन की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की गई है। उन्होंने लिखित रूप में पुलिस को सूचित किया है कि वे इस मामले में किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहते.
कौन हैं पवनदीप राजन?
पवनदीप राजन ने साल 2021 में इंडियन आइडल 12 जीतकर देशभर में प्रसिद्धि पाई थी. उत्तराखंड की संगीत परंपरा से जुड़े पवनदीप को शो जीतने के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी घोषित किया था। वे देश-विदेश में लाइव शो करते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है.