बिन ब्याही मां बन रही हैं 'इंडियन आइडल' फेम Arunita Kanjilal? सामने आई सच्चाई
इंडियन आइडल फेम सिंगर अरुणिता कांजीलाल को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिसमें कहा जा रहा है कि सिंगर मां बनने जा रही हैं. दरअसल बिन ब्याही सिंगर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें अरुणिता कांजीलाल साउथ सिल्क साड़ी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.;
'इंडियन आइडल' फेम सिंगर अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) की प्रेगनेंसी कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. जिसे देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि सिंगर शादी के पहले मां बनने जा रही हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने 'इश्क करू' सिंगर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई. जिसमें अरुणिता कांजीलाल प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं. लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रही यह तस्वीरें फर्जी हैं. जिसपर अरुणिता ने चुप्पी तोड़ी हैं.
टाइम नाउ के साथ बातचीत में सिंगर की टीम ने प्रेगनेंसी की खबरों का खंडन किया है और कहा है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. उनकी टीम मेंबर ने कहा कि उन्हें इस अफवाहों का अंदाजा नहीं था. लेकिन यह बेहद ही घटिया और शर्मनाक है कि अरुणिता को लेकर इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. टीम मेंबर ने अरुणिता के फैंस से इस तरह फेक न्यूज से बचने को कहा है. दरअसल बेबी बंप के साथ वायरल हो रही तस्वीरें AI जनरेटेड है. जिसमें सिंगर साउथ सिल्क साड़ी में बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
'इंडियन आइडल' 12 का हिस्सा थी अरुणिता
बता दें कि अपनी जादुई आवाज से सबके दिलों पर छाने वाली अरुणिता कांजीलाल पश्चिम बंगाल के बनगांव से हैं. उन्हें सोनी टीवी शो के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' 12 का हिस्सा थी. इस शो के दौरान उनकी नजदीकियां उनके को-कंटेस्टेंट पवनदीप के साथ खूब बढ़ी और दोनों ने अपने हाईड रिलेशनशिप के लिए खूब सुर्खियां भी बटोरी. हालांकि पवनदीप 'इंडियन आइडल' 12 के विनर बनकर निकले. हालांकि पवनदीप 'इंडियन आइडल' 12 के विनर बनकर निकले. दोनों ने अपने कई एल्बम सॉन्ग निकाले हैं जिसमें से 'फुर्सत','कश्मीर', 'मंजूर दिल', 'तेरे बैगेर', 'लाल पीली चूड़ियां','पिया जी के संग','तेरी उम्मीद' जैसे सॉन्ग शामिल है.