'अगर लोग थेरी न देखते...' Baby John की असफलता से डिप्रेशन में हैं Varun Dhawan

फिल्म वरुण के को-एक्टर रहे राजपाल यादव ने खुलासा किया है कि 'बेबी जॉन' की असफलता से एक्टर डिप्रेशन में है. हालिया रिलीज फिल्म 'बेबी जॉन' में यादव ने कांस्टेबल राम सेवक की भूमिका निभाई है.;

( Image Source:  Instagram : varundvn )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 9 Jan 2025 1:04 PM IST

साल 2024 के 25 दिसंबर को रिलीज हुई वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) 11.25 से ओपनिंग की थी. बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए फिल्म अभी अभी संघर्ष कर रही है. फिल्म ने अपने 15वें दिन में कुल 39.15 करोड़ की कमाई की है. लेकिन फिल्म को 'पुष्पा 2' ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. दर्शक अभी भी 'बेबी जॉन' देखने बजाए 'पुष्पा 2' देखने पहुंच रहे हैं.

अब फिल्म वरुण के को-एक्टर रहे राजपाल यादव ने खुलासा किया है कि 'बेबी जॉन' की असफलता से एक्टर डिप्रेशन में है. हालिया रिलीज फिल्म 'बेबी जॉन' यादव ने कांस्टेबल राम सेवक की भूमिका निभाई है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में राजपाल यादव ने बॉक्स ऑफिस पर बेबी जॉन की असफलता के बारे में बात की और दावा किया कि अगर लोगों ने ओरिजनल तमिल फिल्म 'थेरी' नहीं देखी होती तो फिल्म बेहतर काम कर सकती थी.

सबसे बड़ी फिल्म हो सकती थी 

यह पूछे जाने पर कि क्या 'बेबी जॉन' की असफलता के बाद वरुण उदास हैं, राजपाल यादव ने कहा, 'वरुण बहुत प्यारा लड़का है, बहुत मेहनती है. उन्होंने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है और उनके कोशिश की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि रिस्क लेना बहुत बड़ी बात है.' राजपाल ने कहा कि 'बेबी जॉन' को बनाने में बहुत मेहनत की गई और यह हर तरह से अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है. उन्होंने कहा, 'अगर यह रीमेक नहीं होती, तो यह मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी तरह से बनी फिल्म होती. लेकिन चूंकि विजय ने इसे बनाया था, दर्शक इसे पहले ही देख चुके थे और क्योंकि यह एक रीमेक, इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पड़ा.' 

जैकी श्रॉफ हैं विलेन 

25 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ हुई 'बेबी जॉन' में कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर सत्य वर्मा (धवन) उर्फ ​​'बेबी जॉन' के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी खुशी और पुराने दोस्त राम सेवक (राजपाल यादव) के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं. लेकिन पास्ट के कुछ ऐसे रहस्य और बाबर शेर (जैकी श्रॉफ) के साथ उसकी खतरनाक लड़ाई बेबी जॉन की लाइफ में उथल-पुथल हो जाती हैं.

Similar News