उसे राजा बनाकर रखूंगी....बेरोज़गार से भी शादी करने को तैयार हैं Tanya Mittal, पति को कराएंगी ऐसो-आराम

ग्वालियर की बिजनेस वूमेन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सुर्खियां बटोर रही है. कई बार वह घर के सदस्यों के साथ जिक्र कर चुकी हैं कि उनके पास 100 से ज्यादा बॉडीगार्ड है और और उनके पास खूब सारा पैसा है. लेकिन अब उनका एक इंटरव्यू में सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह किसी भी बेरोजगार से शादी करने को तैयार हैं.;

( Image Source:  Instagram : tanyamittalofficial )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 14 Sept 2025 12:04 PM IST

ग्वालियर की रहने वाली इंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा कारण बनी हुई हैं. तान्या का नाम तब सुर्खियों में आया जब उनके महाकुंभ दौरे का एक वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 19 में एंट्री की और देखते ही देखते इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. लेकिन शो में जाने के बाद उनके कुछ अजीबो-गरीब बयानों और दावों ने उन्हें ट्रोल्स के निशाने पर ला दिया है. तान्या का दावा है कि उनके पास 26,000 वर्ग फुट का घर, 800 कर्मचारी और कई बॉडीगार्ड हैं, साथ ही वह खुद को करोड़पति भी बताती हैं. लेकिन यही तान्या एक पुराने इंटरव्यू में बिल्कुल उल्टा बयान दे चुकी हैं, जिसकी वजह से अब लोग उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं.

न्यूस्कूप को दिए एक पुराने इंटरव्यू में तान्या ने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि दुनिया में मुझे जैसा आदमी चाहिए वैसा है भी या नहीं. लेकिन मुझे किसी बेरोज़गार आदमी से शादी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. मुझे उसके पैर दबाने या सार्वजनिक जगह पर उसके पैर छूने से भी आपत्ति नहीं है. रिश्ते में छोटा-बड़ा जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए.' यही नहीं, तान्या ने खुद को एक 'निराशाजनक रोमांटिक' बताते हुए अपने पुराने रिश्ते का किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि जब वह रिलेशनशिप में थीं तो अपने बॉयफ्रेंड को खास महसूस कराने के लिए खाना खत्म होने के बाद उसके हाथ पोंछने के लिए गरम तौलिया लाकर देती थी. उनका मानना है कि शादी के बाद भी वह यही करेंगी ताकि उनके पति को लगे कि वह घर के राजा हैं. 

अमीर पति नहीं चाहिए

तान्या ने अमीर आदमी से शादी करने की इच्छा से साफ इंकार किया. उनका कहना है कि आज उनके पास खुद की तीन फैक्ट्रियां हैं और उनके पास पर्याप्त पैसा भी है. ऐसे में उन्हें किसी और से कमाई की उम्मीद नहीं है. तान्या के शब्दों में इतना सब कुछ होने के बाद मैं चाहूंगी कि मेरा पति सिर्फ चैन से रहे. उसे खाने-पीने की चिंता करने की ज़रूरत न पड़े. मैं कमाऊंगी भी और उसके लिए खाना भी बनाऊंगी. मुझे घर का हर काम आता है.' तान्या का यह भी मानना है कि नारीवाद के नाम पर औरतें अपने पतियों से आगे निकलने की होड़ करने लगी हैं, जो गलत है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 'देवी सीता' ने भी भगवान राम के चरण छुए थे.' 

अमीर बॉयफ्रेंड और ब्रेकअप की कहानी

इंटरव्यू में तान्या ने यह भी बताया कि एक समय था जब वह एक अमीर लड़के को डेट कर रही थी. उस वक्त उनके मन में यह विचार आया था कि अगर बिज़नेस में सफलता नहीं मिली तो वह उससे शादी कर लेंगी. लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कह पातीं, उस अमीर बॉयफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप कर लिया. कारण यह बताया गया कि तान्या उन्हें सुंदर नहीं लगतीं. तान्या के मुताबिक, इस घटना ने उनके जीवन की सोच ही बदल दी. उन्होंने ठान लिया कि अब खुद ही अपनी पहचान बनाएंगी. यही वजह रही कि वह आगे चलकर न सिर्फ एक बिज़नेसवुमन बनीं बल्कि ट्रैवल व्लॉगर के रूप में भी खुद को स्थापित किया. 

Similar News