'मैं उसे मार डालूंगा..' बेटी लारा के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हैं Varun Dhawan, शेयर किया फादरहुड एक्सपियरेंस
वरुण इन दिनों प्राइम की सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' में सामंथा रुथ प्रभु के साथ नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने फादरहुड पर बात की है. उन्होनें शेयर किया है कि अगर किसी ने उनकी बेटी को नुकसान पहुंचाया तो वह उसकी जान ले लेंगे.;
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ अपने पैरेंट्सहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. जून, 2024 को इस स्टार कपल ने बेबी गर्ल का सवागत किया जो कपल की पहला बच्चा है. हाल ही में एक बातचीत में वरुण ने पिता बनने पर अपने दिल की बात शेयर कि कैसे वह लारा के जन्म के बाद एक प्रोटेक्टिव फादर बन गए है.
वरुण ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि जब कोई भी व्यक्ति, कोई भी पुरुष माता-पिता बनता है, तो मां के लिए यह एक अलग अनुभव होता है. मुझे लगता है कि वह एक शेरनी बन जाती है. लेकिन एक पुरुष के रूप में, मैं कहूंगा कि जब हम माता-पिता बनते हैं, तो किसी कारण से आप अपनी बेटी के प्रति सुरक्षा महसूस करते हैं. मुझे यकीन है कि आप बेटों के लिए भी महसूस करते हैं, लेकिन बेटी के लिए... अगर कोई भी उसे थोड़ा भी नुकसान पहुंचता है तो मैं उसे मार डालूंगा.'
अपने पिता को समझना शुरू कर दिया
एक्टर ने आगे कहा, 'जब मैं ऐसा कहता हूं तो मैं पूरी तरह से सीरियस होता हूं. सचमुच मैं उन्हें मार डालूंगा।' जिम्मेदारी की इस नई भावना ने वरुण को अपने पिता को बेहतर तरीके से समझने में भी मदद की है. उन्होंने अपने बचपन के अनुभवों पर विचार किया याद करते हुए कि कैसे उनके पिता लगातार उनकी सुरक्षा और भलाई के बारे में चिंता करते थे. वरुण ने कहा, 'मैंने अपने पिता को थोड़ा बेहतर समझना शुरू कर दिया उनकी इनसिक्युरिटी, उनका एक्सट्रीम बिहेवियर, 'समय पर घर न आने की उनकी चिंता. वह मेरी मां को बुलाते हैं और बस चाहते हैं घर में सब साथ में रहें. मुझे कभी समझ नहीं आता था, मैं सोचता था, 'उनका क्या मामला है?' मैं कोई बच्चा नहीं हूं वह मुझे अपने पास क्यों रखना चाहते हैं.' हालांकि अब जब वरुण खुद पिता बन गए हैं, तो उन्हें एक नया नज़रिया मिला है. उन्होंने कहा, 'लेकिन अब जब मेरा बच्चा हो गया है तो मैं इसे समझ सकता हूं कि पैरेंट्स बनने के बाद आपको अपने बच्चे के लिए कितनी बेवजह की बेचैनी और चिंताएं होती हैं.'
वरुण-सामंथा की केमिस्ट्री
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण इन दिनों प्राइम की सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' में सामंथा रुथ प्रभु के साथ नजर आ रहे हैं. जहां सीरीज में वरुण को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफें मिल रही है. वहीं पहली बार ओटीटी पर स्क्रीन शेयर कर रहे वरुण और सामंथा की सिजलिंग केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.