'मैं राम के नहीं दशरथ के रास्ते चलता हूं....' Kamal Hasan ने अपनी दो शादी पर तोड़ी चुप्पी, खुद को बताया नास्तिक
कमल हासन जिन्होंने दो बार शादी की अब उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन इवेंट में अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने कहा कि वे किसी भगवान की पूजा नहीं करते और भगवान राम के रास्ते पर नहीं चलते। उन्होंने कहा कि शायद वे राम के पिता, राजा दशरथ के रास्ते पर चल रहे हैं, जिनकी तीन पत्नियां थी.;
कमल हासन अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज़ के लिए तैयार हैं. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगा. अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस सुपरस्टार और फिल्ममेकर ने अपनी पर्सनल लाइफ और शादी को लेकर अपने विचार शेयर किए. इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने जब एक्ट्रेस त्रिशा से उनकी शादी को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने बहुत ही सहजता से जवाब दिया.
त्रिशा ने कहा, 'अगर शादी होती है तो ठीक है, और अगर नहीं होती है तो भी कोई बात नहीं. त्रिशा की इस बात ने कमल हासन को भी अपनी शादी से जुड़ी यादों में ले गया. कमल हासन, जिनकी दो बार शादी हो चुकी है—पहली शादी वाणी गणपति से और दूसरी सारिका से, जिनसे उन्हें दो बेटियां हैं—उन्होंने इस मौके पर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. ये किस्सा उन्होंने जॉन ब्रिटास, जो अब सांसद हैं उनके साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था.
शादी का प्रतिष्ठा से क्या लेना देना
कमल ने कहा, 'मेरे बहुत अच्छे दोस्त और सांसद जॉन ब्रिटास ने एक बार मुझसे पूछा कि एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से होने के बावजूद मैंने दो बार शादी क्यों की. इस पर मैंने उनसे पूछा कि परिवार की प्रतिष्ठा का शादी से क्या लेना-देना है?.' कमल हासन ने बताया कि जब ब्रिटास ने उनसे भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ एक ही पत्नी रखी थी, और उनसे पूछा कि क्या वे इस आदर्श से मेल नहीं खाते, तो कमल हासन ने तुरंत जवाब देते हुए खुद को नास्तिक बताया.
मैं राम के रस्ते पर नहीं चलता
उन्होंने आगे कहा, 'सबसे पहले तो मैं किसी भगवान की पूजा नहीं करता. मैं राम के रास्ते पर नहीं चलता. शायद मैं उनके पिता, राजा दशरथ के रास्ते पर चलता हूं, जिनकी तीन पत्नियां थीं।" उन्होंने हिंदू पौराणिक कथाओं का ज़िक्र करते हुए बताया कि राजा दशरथ की तीन पत्नियां थीं: कौशल्या (भगवान राम की मां), सुमित्रा, और कैकेयी.