...मुझे शर्म नहीं आती लेकिन थोड़ा दर्द होता है, जब इस 'हसीन' एक्ट्रेस से पूछा गया कौन से नंबर का BF? तो दिया ये जवाब

अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपनी निजी जिंदगी और रिलेशनशिप्स पर खुलकर बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने फैसलों पर कोई पछतावा नहीं है. हां, कुछ करीबी लोगों को अनजाने में दुख पहुंचाया, जिसका उन्हें अफसोस है. रिलेशनशिप्स को लेकर उन्होंने साफ कहा कि प्यार पाने की कोशिशों में उन्हें कोई शर्म नहीं है, बस थोड़ा दर्द जरूर है. श्रुति ने बताया कि वह हमेशा रिश्तों में वफादार रही हैं और ब्रेकअप के लिए कभी किसी पार्टनर को दोष नहीं देतीं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 April 2025 5:26 PM IST

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की दमदार अदाकारा श्रुति हासन ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा सच उगल दिया, जिसे सुनकर हर कोई कहेगा- वाह, कितनी रियल है ये लड़की! फिल्मफेयर से बातचीत में श्रुति ने साफ कहा कि उन्हें अपने किसी फैसले पर अफसोस नहीं है. हां, कुछ करीबी लोगों को अनजाने में चोट पहुंचाई, जिसके लिए आज भी दिल से माफी मांगती हैं.

श्रुति का ये कितने नंबर वाला BF?

रिलेशनशिप्स पर जब सवाल आया तो श्रुति ने बड़े दिल से जवाब दिया, 'कुछ लोगों को दुख पहुंचाया होगा, लेकिन बाकी जिंदगी मैंने पूरी ईमानदारी से जी है. कोई रीटेक नहीं चाहिए! और उन लोगों के लिए जो हमेशा पूछते रहते हैं, 'अब नया बॉयफ्रेंड कौन है?'  श्रुति का जवाब था एकदम करारा. उन्होंने कहा, 'लोग तो नंबर गिनते हैं, लेकिन मेरे लिए ये उन कोशिशों की गिनती है जब मैं सच्चा प्यार ढूंढ रही थी. इसमें शर्म कैसी? इंसान हूं, दर्द तो होगा ही.'

 

खुद पर बात करते हुए श्रुति ने कहा कि वह रिश्तों में हमेशा वफादार रही हैं. किसी रिश्ते में नहीं टिक पाईं तो उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत भी नहीं लगती. उनका मानना है कि जब दो लोग एक साथ बदल नहीं सकते तो किसी को दोष देना भी बेकार है.

वर्क फ्रंट पर धमाल बरकरार

2023 में श्रुति ने 'वीरा सिम्हा रेड्डी', 'वाल्टेयर वीरय्या', 'द आई', 'हाय नन्ना' और ब्लॉकबस्टर 'सालार- पार्ट 1 – सीज़फायर' जैसी फिल्मों में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. अब जल्द ही वह लोकेश कनगराज की 'कूली', एच विनोथ की 'जना नायकन' और मायस्किन की 'ट्रेन' में नजर आएंगी. साथ ही, 'सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम' में भी श्रुति फिर से एक्शन मोड में लौटने वाली हैं.

Similar News