डॉन के लिए शाहरुख नहीं बॉलीवुड के ये हैंडसम हंक थे फरहान की पहली पसंद, ऐसे हुई थी फिल्म में किंग खान की एंट्री
अमिताभ के बाद शाहरुख ने डॉन फिल्म में काम किया. इस फिल्म के बाद शाहरुख के लिए एक्शन फिल्मों का रास्ता खुल गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं के शाहरुख नहीं बल्कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक थे फरहान की इस फिल्म के लिए पसंद;
शाहरुख खान ने 5 साल बाद ऐसा कमबैक किया, जिसने नए दौर के स्टार्स को भी पछाड़ दिया था. साल 2023 में शाहरुख की तीन फिल्में रिलीज हुई थीं. इनमें जवान, पठान और डंकी शामिल है. इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. जवान और पठान फिल्म एक्शन से भरपूर थी. शाहरुख की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है डॉन. इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग से लेकर एक्शन तक, हर एक चीज परफेक्ट थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख की इस फिल्म के बाद उनके लिए एक्शन फिल्मों का रास्ता खुल गया था. इस फिल्म में शाहरुख के अंदाज और विलेन के किरदार ने सभी को दीवाना बना दिया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे.जब फरहान अख्तर इस फिल्म का रीमेक बनाने का प्लान कर रहे थे, तब उनके दिमाग में शाहरुख ने बल्कि बॉलीवुड के इस एक्टर का ख्याल आया था.
ये एक्टर थे फरहान की पहली पसंद
इस बात का खुलासा फरहान अख्तर ने एक पॉडकास्ट में किया था. फरहान ने बताया था कि वह ऋतिक के साथ फिल्म लक्ष्य में काम कर चुके हैं. इस फिल्म के दौरान हम दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड बन गया था. जब मेरी ऋतिक से मुलाकात हुई, तब मैंने उन्हें बताया कि मैं डॉन बनाने की सोच रहा हूं. मैं इस फिल्म में तुम्हें कास्ट करना चाहता हूं. इसके बाद मैंने उन्हें कहा कि मैं पहले स्क्रिप्ट लिख लेता हूं. इसके बाद हम बात करेंगे. इस पर ऋतिक ने कहा कि मैं इस फिल्म के लिए तैयार हूं.
शाहरुख को ऐसे मिली फिल्म में एंट्री
फरहान अख्तर ने बताया कि जब मैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहा था, तब मेरे दिमाग में जिस शख्स की तस्वीर बन रही थी, वह रोमांस के बादशाह किंग खान थे. इस पर एक्टर ने बताया कि हम दोनों ने काम से लेकर पार्टी तक की है. वह अपनी असल जिंदगी में काफी अलग हैं. सबसे खास बात शाहरुख का सेंस ऑफ ह्यूमर बेहद गजब है. ऐसे में मैंने सोचा कि शाहरुख इस रोल के लिए परफेक्ट होंगे.
ऋतिक ने कही थी ये बात
फरहान अख्तर ने बताया कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट लिख ली थी. इसके बाद उन्होंने ऋतिक को फोन किया. मुझे उन्हें बताया कि जैसे-जैसे मैं फिल्म लिख रहा हूं, वैसे-वैसे मेरे दिमाग में शाहरुख का ख्याल आ रहा है. इस पर ऋतिक ने कहा आपको इस फिल्म के लिए जो भी एक्टर फिट लगता है. आपको उन्हें ही कास्ट करना चाहिए. मेरे लिए न सोचें.