'Karan Arjun' के सेट Hrithik Roshan ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थें एक्टर
ऋतिक रोशन ने 'करण अर्जुन' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने अनुभव को याद करते हुए सलमान खान और शाहरुख खान की यादें शेयर कीं. उस दौर को याद करते हुए ऋतिक रोशन कहा कि अब तक का बेस्ट ऑन सेट प्रैक्टिकल एक्टिंग स्कूल.;
हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrkh Khan) स्टारर आइकॉनिक फिल्म 'करण अर्जुन' (Karan Arjun) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसके निर्देशक राकेश रोशन थें और जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि राकेश रोशन के बेटे और एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस आइकॉनिक फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे.
अब उन्होंने इसका सबूत भी शेयर किया है. ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर 1995 की फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में वह करण अर्जुन के लीड एक्टर्स सलमान खान और शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने पोस्ट के साथ लिखा, 'करण अर्जुन एक्सपीरियन्स...हां, मैं करण और अर्जुन के साथ एक यंग कबीर की तरह दिखता हूं.'
15 सालों बाद धुली स्क्रीन
उन्होंने आगे लिखा, 'एक असिस्टेंट के रूप में, मुझे याद है कि मिनर्वा रिलीज़ के दिन मुख्य थिएटर था. मैंने और पिताजी के अन्य असिस्टेंट अनुराग ने रिलीज से पहले प्रिंट को चेक किया और हम सभी अविश्वसनीय रूप से निराश हुए. प्रिंट डल लग रहा था. हमने पूरी स्क्रीन धो दी और जैसे ही गंदगी और जमी हुई मैल बड़े वॉशक्लॉथ में घुल गई, हमने मैनेजर को यह कहते हुए सुना, 'आज 15 सालों बाद यह स्क्रीन धुली है.'
बेस्ट ऑन सेट प्रैक्टिकल एक्टिंग स्कूल
पोस्ट में एक और मजेदार किस्सा शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, 'लेट नाईट 'भांगड़ा पाले' सॉन्ग के दौरान, शाहरुख और सलमान की एक बेहद खुश टीम ने कार से सरिस्का छोड़ने और सुबह तक वापस आने का वादा करके दिल्ली जाने का फैसला किया. मैं हैरान रह गया और उसे रोकने के लिए कार के बोनट पर कूद गया कॉल का समय सुबह 6 बजे था और मुझे यह कंफर्म करना था कि मेरे पिताजी का दिन बर्बाद न हो लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.' 17 साल की उम्र में सलमान और शाहरुख को एक्टिंग करते देखना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी. अब तक का बेस्ट ऑन सेट प्रैक्टिकल एक्टिंग स्कूल. 'करण अर्जुन' एक बार फिर सिनेमाघरों में चल रही है.' साल 1995 में आई 'करण अर्जुन' में काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी और अमरीश पूरी जैसे अन्य दिग्गज कलाकार नजर आए थे.