Hrithik Roshan और Jr. NTR की War 2 अमेरिका में फेल? 900 थिएटर, पर हिंदी में बिके सिर्फ 1600 टिकट!

'वॉर 2' दरअसल 2019 में आई ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है. इस बार ऋतिक एक बार फिर सुपरस्पाई 'कबीर' के किरदार में लौट रहे हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर भी एक भारतीय जासूस के रूप में नजर आएंगे, जो कबीर के साथ टकराते दिखेंगे. कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं.;

( Image Source:  Instagram : hrithikroshan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

यशराज फिल्म्स की मचअवेटेड स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ की रिलीज़ से पहले ही इसकी एडवांस टिकट बुकिंग अमेरिका में शुरू हो गई है. इस फिल्म में दो बड़े सितारें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, जिससे फैन्स को काफी उम्मीदें थी. लेकिन शुरूआत में फिल्म को विदेशों में वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही, जैसी मेकर्स ने सोची थी.

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म सबसे पहले अमेरिका में पेड प्रीव्यू के लिए ओपन हुई. खास बात यह है कि अमेरिका में ही इसकी एडवांस बुकिंग सबसे पहले शुरू हुई, लेकिन हिंदी भाषा में दर्शकों ने अब तक खास रुचि नहीं दिखाई. रिपोर्टों के अनुसार, हिंदी वर्जन के लिए बुधवार के प्रीमियर तक कई सिनेमाघरों में एक भी टिकट नहीं बिका है. 

तेलुगु वर्ज़न को थोड़ा बेहतर रिस्पॉन्स

जहां हिंदी वर्ज़न की शुरुआत धीमी रही है, वहीं तेलुगु वर्ज़न ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है, और इसका एक बड़ा कारण जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता मानी जा रही है. तेलुगु भाषी दर्शक आम तौर पर प्रीव्यू और प्रीमियर शोज़ के लिए एक्साइटेड रहते हैं, जबकि हिंदी बेल्ट में ऐसा चलन बहुत कम है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में 'वॉर 2' को हिंदी में 900 स्क्रीन पर रिलीज़ किया जा रहा है, लेकिन अब तक सिर्फ 1600 टिकटें ही बिकी हैं. यानी अभी भी ज्यादातर थिएटर खाली हैं. अगर इस तरह की संख्या बनी रही, तो अमेरिका में फिल्म की ओपनिंग फीकी रह सकती है. 

जूनियर एनटीआर ने थोड़ा संभाला मोर्चा

हालांकि तेलुगु वर्जन के लिए उम्मीदें थोड़ी ज़्यादा हैं अकेले तेलुगु वर्ज़न ने अमेरिका में एडवांस बुकिंग से ही $100,000 (लगभग 83 लाख रुपये) कमा लिए हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि इतना भी अच्छा आंकड़ा नहीं है, क्योंकि इस लेवल की फिल्म से कम से कम $1 मिलियन (करीब 8 करोड़ रुपये) की एडवांस कमाई की उम्मीद की जाती है. 

क्या है कहानी और इस दिन होगी रिलिजन 

'वॉर 2' दरअसल 2019 में आई ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है. इस बार ऋतिक एक बार फिर सुपरस्पाई 'कबीर' के किरदार में लौट रहे हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर भी एक भारतीय जासूस के रूप में नजर आएंगे, जो कबीर के साथ टकराते दिखेंगे. कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं, और यह वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले ही 'पठान', 'टाइगर' जैसी हिट फिल्में शामिल हो चुकी हैं. 'वॉर 2' को भारत में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, यानी 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ किया जा रहा है. अब देखना यह है कि भारत में दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है, और क्या फिल्म ओवरसीज़ में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ पाएगी या नहीं.

Similar News