कैसे बैंकॉक में बना कराची का ल्यारी? Dhurandhar के लिए 500 मजदूरों ने 20 दिनों में 6 एकड़ पर हूबहू किया सेट तैयार

फिल्म 'धुरंधर' 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह स्पाई एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह हैं, जो एक भारतीय जासूस का किरदार निभाते हैं, जो पाकिस्तान के कराची के कुख्यात ल्यारी इलाके में गैंग्स और टेरर नेटवर्क में घुसपैठ करता है.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 18 Dec 2025 8:50 AM IST

फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) के निर्माताओं ने दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने थाईलैंड के शहर बैंकॉक में पूरे छह एकड़ की बड़ी जमीन पर पाकिस्तान के कराची शहर के मशहूर लयारी इलाके को बिल्कुल वैसा ही बना दिया. यह देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह काम इतना बड़ा और महत्वपूर्ण था कि इससे फिल्म की रोमांच भरी कहानी को असलीपन और शानदार लुक मिल गया. कराची का लयारी इलाका शहर के सबसे पुराने और बहुत घनी आबादी वाले हिस्सों में से एक है.

यहां लंबे समय से गैंग्स की लड़ाई, ड्रग्स का कारोबार और पुलिस की बड़ी-बड़ी कार्रवाइयां होती रही हैं. फिल्म 'धुरंधर' की कहानी इसी लयारी के उथल-पुथल भरे पुराने समय से प्रेरित है. इसमें खुफिया एजेंसियों के गुप्त मिशन और अंडरवर्ल्ड के नेटवर्क की बैकग्राउंड दिखाई गई है.  फिल्म को आदित्य धर ने निर्देशित किया है, और इसमें लीड रोल्स में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारे हैं. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

आखिर में बैंकॉक को चुना

इस इलाके की वो अराजक और जोरदार ऊर्जा को फिल्म में दिखाना बहुत जरूरी था, ताकि कहानी ज्यादा असली लगे. इसलिए टीम ने भारत या पाकिस्तान में शूटिंग करने की बजाय कई विदेशी जगहों को देखा और आखिर में बैंकॉक को चुना. सिर्फ 20 दिनों में करीब 500 मजदूरों ने मिलकर छह एकड़ के बड़े सेट को तैयार कर दिया. यह सेट लयारी की तंग गलियों, भीड़ वाले बाजारों और कठोर माहौल को बिल्कुल वैसा ही दिखाता था. 

street_life_karachi

सैनी एस जोहरे का बड़ा हाथ  

इस बड़े सेट को बनाने का काम प्रोडक्शन डिजाइनर सैनी एस जोहरे ने संभाला. उन्होंने बहुत ध्यान दिया कि साइन बोर्ड, सड़कों की बनावट, घरों की डिजाइन सब कुछ कराची के असली लयारी से मिलता-जुलता हो. टीम का मकसद था कि दर्शक बिना किसी कंप्यूटर ग्राफिक्स (सीजीआई) के मदद के लयारी की दुनिया में पूरी तरह खो जाएं. नतीजा यह हुआ कि सेट इतना रियल बना कि कलाकारों को भी लगा जैसे वे असली जगह पर हैं. इससे वे स्वाभाविक तरीके से एक्टिंग कर सके. 

street_life_karachi

सबकुछ हूबहू बनाया गया

इस विशाल सेट को बनाने के लिए बहुत सोच-समझकर प्लानिंग की गई. लयारी की भीड़भाड़ वाली गलियां, दीवारों पर बने ग्राफिटी, चहल-पहल वाली दुकानें सब कुछ हूबहू बनाया गया. मजदूर रोजाना कड़ी मेहनत करते थे. यह सेट सिर्फ एक बैकग्राउंड नहीं था, बल्कि इसमें गलियां, आंगन और सार्वजनिक जगहें भी थीं, जैसे एक पूरा छोटा शहर हो. इतनी बारीकियां डालने से कलाकारों को असली माहौल में काम करने का मौका मिला, जिससे फिल्म के सीन और ज्यादा जोरदार और इंटेंस बन गए. खासकर रणवीर सिंह का किरदार, जो अंडरवर्ल्ड में संघर्ष करता है, बहुत ज्यादा रीयलिस्टिक लगता है क्योंकि सेट में वो असलीपन का अहसास था. 

hamaralyari

पकिस्तान में शूटिंग मुमकिन नहीं थी

बैंकॉक को चुनने के कई फायदे थे. वहां बड़ा एरिया अवेलेबल था, कुशल मजदूर मिलते थे और बड़े सेट बनाने में काफी फ्लेक्सिबिलिटी था.  पाकिस्तान में राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से शूटिंग मुमकिन नहीं थी. भारत में ऐसा सेट बनाने से शायद सांस्कृतिक सटीकता थोड़ी कम हो जाती. थाईलैंड ने सभी जरूरी रिसोर्सेज और क्रिएटिव फ्रीडम का सही मिश्रण दिया. 

IMDB

साल की ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' 

फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और उसके बाद से इसे बहुत तारीफ मिली है. बॉक्स ऑफिस पर भी यह जबरदस्त हिट साबित हुई.  रिलीज के सिर्फ 11-12 दिनों में ही इसने 380 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने फिल्म की तारीफ की है. सबने कहा कि लयारी का बनाया गया सेट इतना असली लगता है कि विश्वास ही नहीं होता. सेट बनाने के पीछे की मेहनत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई. 

Similar News