कहां तक पहुंचा रणवीर अल्लाहबादिया और India’s Got Latent का विवाद? पढ़ें Update
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य कलाकारों के खिलाफ कथित रूप से अश्लील भाषा के इस्तेमाल और उसे यूट्यूब पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो पर प्रसारित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश फैल गया है.;
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य कलाकारों के खिलाफ कथित रूप से अश्लील भाषा के इस्तेमाल और उसे यूट्यूब पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो पर प्रसारित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश फैल गया है. मुंबई में यह एफआईआर असम पुलिस द्वारा रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ उनके विवादित बयान को लेकर मामला दर्ज किए जाने के एक दिन बाद दर्ज की गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक, एक पुलिस अधिकारी को बताया कि साइबर विभाग पहले एपिसोड से अब तक शो में भाग लेने वाले करीब 30 मेहमानों को भी समन जारी कर रहा है, अधिकारी ने कहा कि रणवीर अलाहाबादिया की शो पर अभ्रद टिप्पणी से विवाद पैदा होने के बाद साइबर सेल में सज्ञान लेते हुए FIR दर्ज की थी.
पुलिस के मुताबिक, साइबर विभाग ने IT अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और कॉमेडी शो के सभी एपिसोड को हटाने की मांग की है, रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी जांच के दौरान, साइबर विभाग के पाया कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों और मेहमानों सहित शो में जुड़े अन्य लोगों को अश्लील और अश्लील भाषा का प्रयोग करते देखा गया था.
उन्होंने बताया कि शो के जजों और मेहमानों सहित कई लोगों को मामले में नामजद किया गया है. अल्लाहबादिया की टिप्पणियों के बाद, मुंबई में कई शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें उनके और शो से जुड़े अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया हस्तियों, जैसे अपूर्व मखीजा और समय रैना, के खिलाफ कथित रूप से "अपमानजनक भाषा" के इस्तेमाल पर कार्रवाई की मांग की गई.
कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया के साथ समय रैना के शो के एक एपिसोड में शामिल हुए थे. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है और उन्होंने अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी के साथ-साथ शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 17 फरवरी को तलब किया है.