'भिखारी माफिया' Mallika Prasad कैसे हुई Mardaani 3 में कास्ट? रानी मुखर्जी को देंगी टक्कर

मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसकी सबसे बड़ी वजह नई खलनायिका 'अम्मा' हैं. इस दमदार किरदार को मलिका प्रसाद ने निभाया है, जिनका ठंडा और क्रूर अवतार दर्शकों को झकझोर देता है. रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय बनकर बच्चों की तस्करी और भिखारी माफिया चलाने वाले खतरनाक नेटवर्क से भिड़ती नजर आ रही हैं.;

( Image Source:  Youtube: YRF )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 13 Jan 2026 10:37 AM IST

'मर्दानी 2' का ट्रेलर रिलीज़ होते ही ऑनलाइन धूम मचा रहा है, खासकर नई खलनायिका 'अम्मा' के किरदार की वजह से, जिसे मल्लिका प्रसाद (Mallika Prasad) ने बखूबी निभाया है. रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट रही हैं, जो इस बार बच्चों की तस्करी और भिखारी माफिया से जुड़े एक खतरनाक गिरोह का मुकाबला करती दिख रही हैं. ट्रेलर में अम्मा को एक क्रूर, शातिर और लगभग अजेय महिला के रूप में पेश किया गया है, जो पिछले दोनों फिल्मों के पुरुष खलनायकों से बिल्कुल अलग है.

यह महिला किरदार पिछले तीन महीनों में 93 लड़कियों के गायब होने के पीछे मास्टरमाइंड है, और उसकी ठंडी क्रूरता ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर अम्मा और मल्लिका प्रसाद की तारीफों के पुल बंध गए हैं, जिससे उनकी बैकग्राउंड, करियर और पहले के कामों के बारे में लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई है. फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, और यह मर्दानी फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे तीव्र और डार्क कहानी लग रही है. 

कौन हैं मलिका प्रसाद?

मल्लिका प्रसाद एक भारतीय एक्ट्रेस, डायरेक्टर और थिएटर आर्टिस्ट हैं, जो बैंगलोर में पैदा हुईं. वह मुख्य रूप से हिंदी, कन्नड़ फिल्मों, टीवी सीरीज और थिएटर में काम करती हैं. उनके पास नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा है और गोल्डस्मिथ्स, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से परफॉरमेंस मेकिंग में मास्टर्स डिग्री. वह एक अनुभवी परफॉर्मर हैं, जिन्होंने नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं और डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स भी डायरेक्ट व प्रोड्यूस की हैं, खासकर ग्रामीण महिलाओं के कोऑपरेटिव्स पर. 

ऐसा रहा है मलिका प्रसाद का करियर 

मल्लिका का फिल्म डेब्यू 1999 में कन्नड़ फिल्म 'कनूरु हेग्गदिथी' (Kanooru Heggadithi) से हुआ, जो नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म जीती. इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया इसके बाद 2001 में 'गुप्तगामिनी' (Guptagamini) में लीड रोल प्ले किया. 2002 में हिंदी फिल्म 'देवी अहिल्या बाई' (Devi Ahilya Bai) में शबाना आजमी और सदाशिव अमरापुरकर के साथ काम किया. टीवी और वेब सीरीज में उन्होंने 2022 में 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' (Almost Pyaar with DJ Mohabbat) में अमृता की मां का रोल किया. 2023 में 'एस्पिरेंट्स' (Aspirants) में राधा राजेश का किरदार निभाया, जहां उन्होंने नवीन कस्तूरिया के कैरेक्टर को मॉक इंटरव्यू में ग्रिल किया. 2024 में 'किलर सूप' (Killer Soup) में जुबैदा का रोल किया.

मर्दानी 3 में कास्टिंग कैसे हुई

मर्दानी 3 में मलिका 'अम्मा' नाम की विलेन प्ले कर रही हैं, जो एक ठंडी, क्रूर और कैलकुलेटेड मास्टरमाइंड है. अम्मा चाइल्ड ट्रैफिकिंग और बेगर माफिया चलाती है, और रानी मुखर्जी की शिवानी शिवाजी रॉय के खिलाफ खड़ी है. ट्रेलर में उनका स्ट्राइकिंग लुक (बाल्ड हेड, ठंडी आंखें) वायरल हो रहा है, और यह रोल उनके करियर में एक बड़ा ब्रेक है. कास्टिंग की स्पेसिफिक डिटेल्स नहीं मिलीं, लेकिन उनकी थिएटर बैकग्राउंड, इंटेंस परफॉर्मेंस स्किल्स और पिछले रोल्स जैसे इंटेंस कैरेक्टर्स की वजह से डायरेक्टर अभिराज मिनावाला ने उन्हें चुना है. यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, और यह इंडिया की पहली फीमेल-लेड कॉप फ्रैंचाइजी का हिस्सा है. रेडिट पर फैंस कह रहे हैं कि रानी vs मलिका का फेस-ऑफ एक्साइटिंग होगा, क्योंकि दोनों अच्छी एक्ट्रेस हैं. 

Similar News