कोविड-19 के प्रवासी मजदूरों के दर्द दिखाती है Homebound, ऑस्कर 2026 के लिए मिली ऑफिशियल एंट्री

'होमबाउंड' को भारत की सर्वश्रेष्ठ कमाई करने वाली फिल्मों में से चुनकर ऑस्कर एंट्री के रूप में सेलेक्ट किया गया. इस मुकाबले में अन्य फिल्मों में शामिल थी- तेलुगू फिल्म 'कन्नप्पा', 'कुबेर' (तमिल और तेलुगू में) और अनुपम खेर निर्देशित 'तन्वी द ग्रेट'.;

( Image Source:  Youtube : Dharma Productions )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

निर्देशक नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' को भारत की तरफ से ऑस्कर 2026 के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है. यह फिल्म हाल ही में दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों और आलोचकों के बीच चर्चा का विषय बनी है. इस फिल्म में लीड रोल में हैं ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जहान्वी कपूर. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है, जबकि कार्यकारी निर्माता के रूप में मार्टिन स्कॉर्सेसी जुड़े हैं. 'होमबाउंड' समकालीन भारत की सामाजिक और राजनीतिक वास्तविकताओं को दर्शाती है. खासतौर से, यह फिल्म कोविड-19 महामारी के बाद देश भर में प्रवासी श्रमिकों के डिस्प्लेसमेंट और उनकी कठिनाइयों को पर्दे पर उतारती है.

फिल्म की कहानी दो दोस्तों दलित चंदन (विशाल जेठवा) और मुस्लिम शोएब (ईशान खट्टर) के इर्द-गिर्द घूमती है. ये दोनों पुलिस बल में कांस्टेबल बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन जाति और धर्म के आधार पर होने वाले भेदभाव का सामना करते हैं. इसके बावजूद, वे अपने परिवारों के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद और सपना देखते हैं. 

इंटरनेशनल मान्यता और अवार्ड 

'होमबाउंड' ने पहले ही कान फिल्म फेस्टिवल  2025 के 'Un Certain Regard' सेक्शन में प्रीमियर किया था और दर्शकों और क्रिटिक की तारीफ बटोरी. इसके बाद फिल्म ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में इंटरनेशनल पीपुल्स च्वाइस अवार्ड में दूसरा स्थान हासिल किया. फिल्म अब 26 सितंबर 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने दर्शकों और फिल्म प्रेमियों में काफी एक्साइटमेंट ,और उम्मीदें पैदा कर दी हैं. 

Full View

निर्देशक और निर्माता की प्रतिक्रिया

नीरज घायवान ने इस उपलब्धि के बारे में कहा, 'हमारी धरती और हमारे लोगों के प्रति प्रेम में निहित यह फिल्म उस 'घर' का प्रतीक है जिसे हम सभी शेयर करते हैं. अपनी कहानियों को दुनिया तक पहुंचाना और सिनेमा के सबसे बड़े ग्लोबल मंचों में भारत का रिप्रजेंटेशन करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं.' निर्माता करण जौहर ने भी फिल्म की सफलता पर अपनी उम्मीद जताई और कहा, 'यह फिल्म केवल एक व्यक्तिगत प्रयास का फल नहीं है, बल्कि घायवान की मेहनत और सिनेमा के प्रति उनके समर्पण का परिणाम है. मुझे भरोसा है कि यह फिल्म दुनिया भर के लाखों दिलों में जगह बनाएगी. 

ऑस्कर एंट्री के लिए सिलेक्शन 

'होमबाउंड' को भारत की सर्वश्रेष्ठ कमाई करने वाली फिल्मों में से चुनकर ऑस्कर एंट्री के रूप में सेलेक्ट किया गया. इस मुकाबले में अन्य फिल्मों में शामिल थी- तेलुगू फिल्म 'कन्नप्पा', 'कुबेर' (तमिल और तेलुगू में) और अनुपम खेर निर्देशित 'तन्वी द ग्रेट'. इस सिलेक्शन ने यह मैसेज भी दिया है कि भारतीय सिनेमा अब न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि इंटरनेशनल मंचों पर भी अपनी पहचान बनाने में सक्षम है. 

Similar News