कैंसर से जंग लड़ रहीं Hina Khan ने शेयर की अपनी आखिरी बची हुई आईलैश की तस्वीर, ल‍िखा इमोशनल पोस्‍ट

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान इतने दर्द में भी मुस्करा रही हैं. एक्ट्रेस फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती हैं. अब हिना ने अपनी आंखों की एक क्लोज़अप तस्वीर शेयर की है. जिसमें सिर्फ उनकी आखिरी पलक दिख रही है. हिना ने अपनी आखिरी बची हुई पलक को अपनी योद्धा' और अपनी मोटिवेशन बताया है.;

Image From Insatgram : realhinakhan
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 14 Oct 2024 3:09 PM IST

टीवी स्टार हिना खान (Hina Khan) जो इस समय ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं उन्होंने अपनी 'आखिरी बची हुई पलक' की एक तस्वीर शेयर की है. हिना ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी पलकों की झलक दिखाते हुए अपनी आंखों की क्लोजअप तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने एक नोट भी लिखा और अपनी पलकों को 'बहादुर, अकेला योद्धा' और अपनी मोटिवेशन बताई है.

हिना ने लिखा, 'जानना चाहती हूं कि मेरी इंस्पिरेशन का इस समय सोर्स क्या है? एक बार एक शक्तिशाली और सुंदर ब्रिगेड का हिस्सा जो मेरी आंखों को सुशोभित करती थी. मेरी जेनेटिक रूप से लंबी और सुंदर पलकें.. मेरी बहादुर, अकेली योद्धा मेरी आखिरी खड़ी पलक ने मेरे साथ यह सब लड़ा है. मेरे कीमो के आखिरी साइकिल के करीब यह सिंगल आईलैश मेरी मोटिवेशन है.... हम इसे देखेंगे। अंत में हिना ने लिखा, 'मैंने लंबे समय से नकली आईलैश नहीं लगाई लेकिन अब शूट के लिए लगाना पड़ता है. कोई ना.. सब ठीक हो जाना है.'

आप इससे उभर जाएंगी

ऐसे हालात में हिना हर कोई हिना का सपोर्ट कर रहा है. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जूही परमार ने लिखा, 'बहादुर खूबसूरत दिल वाली खूबसूरत लड़की.' एकता कपूर ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कीं. दलजीत कौर ने कहा, 'हम सभी आपके जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.' एक फैन ने लिखा, 'इंशाअल्लाह आप इससे उभर जाएंगी. आप पर बहुत गर्व है! आपके लिए ढेर सारी प्रार्थनाएं और प्यार.' एक अन्य ने लिखा, 'ढेर सारी दुआ और प्यार, अल्लाह आपके लिए इस यात्रा को आसान बना दे और आपको एक लंबा स्वस्थ जीवन दे.'

स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर

हिना ने इस साल जुलाई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने कैंसर डायग्नोसिस का खुलासा किया था. हिना खान के बयान के एक में लिखा है, 'सभी को नमस्कार, हालिया अफवाहों को संबोधित करने के लिए, मैं सभी हिनाहोलिक्स और उन सभी के साथ कुछ जरुरी खबर शेयर शेयर करना चाहती हूं जो मुझसे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं. मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है.'

'बिग बॉस' से मिला फेम 

हिना खान को उनके पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की भूमिका के लिए जाना जाता है. इसके बाद एक्ट्रेस को 'बिग बॉस' सीजन 14 में देखा गया. जहां से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली. इसके अलावा उन्हें एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' 2 में कोमोलिका की भूमिका में नजर आई थी. आखिरी बार हिना को मुन्नवर फारुकी के साथ वीडियो एल्बम 'बरसात आ गई' में देखा गया था. 

Similar News