'स्वस्थ वातावरण खुशहाल जीवन की नींव..' Kareena Kapoor और Saif Ali Khan ने गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन को दिया बढ़ावा

गांधी जयंती के मौके पर करीना कपूर और सैफ अली खान ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का सम्मान किया. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे होने पर सभी को बधाई. स्टार कपल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक ऐसा मिशन है जिसमें हर परिवार को भाग लेना चाहिए.;

Image From Instagram : kareenakapoorkhan
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

दो अक्टूबर यानी आज के दिन देश भर में महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है. हर कोई उनके द्वारा दिए गए वचनों को आज भी निभा रहा है. जिसमें सिर्फ आम इंसान ही शामिल नहीं है बल्कि बॉलीवुड कलाकार भी शामिल है. करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देकर महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे होने पर इस स्टार कपल ने खुशहाल जीवन के लिए स्वस्थ वातावरण की आवश्यकता के बारे में बात की. करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सैफ के साथ अपना वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन पर जोर दिया. करीना ने वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आइए स्वच्छ और हरित भारत के लिए एकजुट हों! #SHS2024 और इस मुहिम को आगे बढ़ाने वाले अद्भुत स्वच्छाग्रहियों को दिल से सलाम.'

खुशहाल जीवन की नींव

वीडियो में सैफ और करीना को कहते हुए देखा जा सकता है, 'नमस्ते, मैं हूं सैफ अली खान और मैं हूं करीना कपूर खान. आज मैं आपसे एक एक्ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि एक मां के रूप में बात करना चाहती हूं जो अपने बच्चों के लिए सब से अच्छा चाहती है. स्वच्छ भारत मिशन एक ऐसा मिशन है जिसमें हर परिवार को भाग लेना चाहिए.' सैफ ने तब कहा, 'हमारे लिए यह सिर्फ हमारे परिवेश को साफ रखने के बारे में नहीं है, यह हमारे बच्चों को दिखा रहा है कि एक स्वस्थ वातावरण खुशहाल जीवन की नींव है.' करीना ने आगे कहा, 'महात्मा गांधी जी ने कहा है कि बदलाव की शुरुआत हमसे ही होती है. 2 अक्टूबर को, हम स्वच्छ भारत के उनके सपने का सम्मान करते हैं.'

हमारे बच्चे ये समझें 

सैफ ने यह भी बताया, 'हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस मिशन को राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बदलने के लिए प्रतिबद्ध रहकर मजबूत नेतृत्व दिखाया है और हम ये चाहते हैं कि हमारे बच्चे ये समझें कि हर छोटा कदम, चाहे वो एक टुकड़ा उठाना हो या प्लास्टिक का उपयोग न करना हो, बहुत महत्वपूर्ण है. इस कपल ने सभी से स्वच्छ भारत मिशन में भाग लेने का आग्रह किया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना को हाल ही में आई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर' में देखा गया था. वहीं सैफ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'देवरा पार्ट : 1' में नजर आ रहे हैं. जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और जहान्वी कपूर नजर आ रही हैं.

Similar News