'वह अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं... ' Karan Johar और फर्जी बॉक्स ऑफिस नंबर पर भड़की Divya Khosla
हाल ही में वासन बाला की फिल्म 'जिगरा' रिलीज हुई है. जिसे बॉक्स ऑफिस पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर दिव्या खोसला का दावा है कि फिल्म 'जिगरा' उनकी जेलब्रेक 'सावी' की कॉपी है. उनका दावा है कि कुछ फिल्मों के लिए गलत आंकड़े पेश किए जाते हैं, हम क्रिएटिव लोग हैं, हम शेयर बाजार में नहीं हैं.;
एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर दिव्या खोसला (Divya Khosla) ने हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'जिगरा' (Jigra) की आलोचना की थी. एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ने अपने इंस्टा हैंडल से खाली थिएटर स्क्रीनशॉट और अकार्बनिक कलेक्शन के लिए निर्माताओं पर दर्शकों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया था.
उनकी इस आलोचना पर 'जिगरा' के को-प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने जवाबी हमले में कहा था कि मूर्खों को दिया गया सबसे अच्छा जवाब मौन है.' इसके बाद दिव्या ने भी अपनी पोस्ट पर दिव्या का नाम लिए बिना लिखा, 'सच्चाई हमेशा इसका विरोध करने वाले मूर्खों को नाराज करेगी.'
महिला को मूर्ख कहना सही है?
अब इसी तीखी बहस के बाद दिव्या ने हिन्दुस्तान टाइम से बात की है. एक्ट्रेस ने कहा, 'आज, जब मैं बोलती हूं, मिस्टर करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं, क्या किसी गलत चीज को लेकर बोलने वाली महिला को मूर्ख कहना सही है? अगर मेरे साथ ऐसा होता है, तो इंडस्ट्री में नए लोगों का क्या होगा? यहां कोई भी राजा नहीं है और मेरे साथ प्रजा जैसा व्यवहार नहीं किया जाएगा. ऐसे और भी कई अपमानजनक शब्द हैं जिनका इस्तेमाल उनके पीआर आर्टिकल में किया गया और मेरे स्टैंड लेने को पीआर स्टंट बताया गया. मुझे माफ करें, मुझे इसकी जरूरत नहीं है. वह कहती हैं, 'मैं पहले से ही अच्छी तरह से जानी जाती हूं.' खोसला कहती हैं, 'आलिया को ऐसे हथकंडे अपनाने की जरूरत नहीं है. वह पहले से ही अच्छी तरह से स्टैब्लिश है. लेकिन सच्ची वीरता गलत काम के खिलाफ बोलने में है. दर्शकों को योग्यता के आधार पर फैसला लेने दीजिए, पैसे और ताकत के आधार पर नहीं.'
हम शेयर बाजार में नहीं हैं
खोसला ने कॉर्पोरेट बुकिंग और बॉक्स ऑफिस नंबरों में हेराफेरी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'कोविड के बाद, छोटे प्रोडक्शन हाउस बंद हो गए हैं, और केवल वे ही चलते रहे जिनके पास पैसा है. मैंने एक खाली थिएटर देखा, फिर भी 'जिगरा' के शुरुआती आंकड़े बढ़े हुए थे. इसमें गंभीर सुधार की जरूरत है.' उनका दावा है कि कुछ फिल्मों के लिए गलत आंकड़े पेश किए जाते हैं, हम क्रिएटिव लोग हैं, हम शेयर बाजार में नहीं हैं, और फर्जी बॉक्स ऑफिस नंबर देकर, कुछ मीडियाकर्मी खराब फिल्मों को भी शानदार बताते हैं. जब फिल्में अच्छी होती है तो चलती हैं, उसके बारे में कोई बात नहीं करता. ये लोग तय करते हैं कि कौन सी फिल्म हिट अनाउंस की जाएगी- क्योंकि टिकट खरीदे जाते हैं और नकली कलेक्शन की अनाउसमेंट की जाती है और इसलिए केवल वही लोग यहां टिक पाएंगे. जिनके पास टैलेंट है उनकी एंट्री कभी एंट्री भी नहीं हो पाएगी.'
'सावी' की कॉपी है 'जिगरा'
दिव्या का कहना है कि 'जिगरा' उनकी फिल्म 'सावी' की कॉपी है. जिसमें दिव्या खोसला और हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर नजर आए है. यह फिल्म इसी साल की 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म की कहानी में सिर्फ इतना ही अंतर है. आलिया उर्फ़ सत्या अपने भाई को विदेश में बंद जेल से छुड़ाने जाती है. ठीक वैसे ही दिव्या खोसला उर्फ सावित्री अपने पति नकुल को विदेश की बंद जेल से छुड़ाने की कोशिश करती है.
आलिया में बहुत 'जिगरा' है
बता दें कि दिव्या ने 12 अक्टूबर को अपने इंस्टा हैंडल पर खाली थिएटर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी. थिएटर पूरी तरह से खाली था... सभी थिएटर हर जगह खाली जा रहे थे. आलिया भट्ट में सच में बहुत 'जिगरा' है.. खुद ही टिकट खरीदिए और फर्जी कलेक्शन की अनाउसमेंट कर दीजिए और हैरानी इस बात पर है कि पेड मीडिया चुप क्यों है.'