क्या बंद हो गई है Chakda Xpress? Netflix और क्लीन स्लेट के बीच उलझी Anushka Sharma की फिल्म
एक कलाकार के रूप में दिव्येंदु ने यह भी बताया कि फिल्म की रिलीज़ में देरी सिर्फ़ एक निजी निराशा नहीं है, बल्कि इसका भावनात्मक और आर्थिक असर भी पड़ता है.;
अनुष्का शर्मा की बहुचर्चित फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ को लेकर फैन्स पिछले लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मशहूर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की ज़िंदगी पर आधारित है. लेकिन ये इंतज़ार सिर्फ़ दर्शकों का ही नहीं है, बल्कि फिल्म में अनुष्का के साथ अहम भूमिका निभा रहे एक्टर दिव्येंदु भट्टाचार्य भी इस फिल्म के रिलीज़ होने को लेकर बेहद उत्साहित और उतने ही परेशान हैं.
हाल ही में न्यूज़18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में दिव्येंदु भट्टाचार्य ने फिल्म के बारे में खुलकर बातें की. उन्होंने बताया कि वो खुद भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आखिर यह फिल्म रिलीज़ क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, 'आप सोच नहीं सकते कि मैं इस फिल्म का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैंने यह फिल्म निर्देशक प्रोसित रॉय के पास देखी थी. मैंने उनसे गुज़ारिश की थी कि जब यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है, तो कम से कम आप ही मुझे दिखा दीजिए. उन्होंने कहा कि फिल्म पूरी तरह तैयार नहीं है, लेकिन मैंने फिर भी इसे देखा और मुझे यह फिल्म बहुत ही सुंदर लगी.'
बेहद शानदार फिल्म है
दिव्येंदु ने अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनके करियर की सबसे शानदार परफॉर्मेंस है. उन्होंने कहा, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इसे रिलीज़ क्यों नहीं किया जा रहा. यह एक बेहद शानदार फिल्म है.' जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म को रोक दिया गया है या बस रिलीज़ टाल दी गई है, तो दिव्येंदु ने ईमानदारी से कहा कि उन्हें खुद भी कुछ पता नहीं है. उन्होंने साफ़ कहा, 'अगर मुझे कुछ पता होता तो सबसे पहले आपसे ही कहता. क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ (प्रोडक्शन हाउस) और नेटफ्लिक्स के बीच क्या चल रहा है, यह मुझे मालूम नहीं है.'
फिल्म रिलीज में देरी
एक कलाकार के रूप में दिव्येंदु ने यह भी बताया कि फिल्म की रिलीज़ में देरी सिर्फ़ एक निजी निराशा नहीं है, बल्कि इसका भावनात्मक और आर्थिक असर भी पड़ता है. उन्होंने कहा, 'जब एक फिल्म बनती है, तो उसमें बहुत सारे लोग शामिल होते हैं तकनीशियन, राइटर, कलाकार, सेट पर काम करने वाले लेबर. फिल्म के साथ हर किसी की उम्मीदें जुड़ी होती हैं. बहुत से लोगों की रोज़ी-रोटी फिल्म की कमाई पर निर्भर होती है. ऐसे में जब कोई फिल्म अटक जाती है, तो यह बहुत दुखद होता है.
दो साल बाद कमबैक
उन्होंने आगे कहा, 'मैं दिल से चाहता हूं कि यह फिल्म जल्द से जल्द रिलीज़ हो. यह एक बेहद खूबसूरत फिल्म है. अनुष्का का इसमें एक्टिंग शानदार है शायद उनके करियर का सबसे बेहतरीन काम. बता दें कि अनुष्का शर्मा ने साल 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘ज़ीरो’ में आखिरी बार काम किया था. इसके बाद उन्होंने 2022 में 'चकदा एक्सप्रेस' को अपनी कमबैक फिल्म के तौर पर अनाउंस किया था. फिल्म को उनके भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ ने बनाया है.
फिर से नेटफ्लिक्स खरीद सकती है फिल्म
पिछले साल खबरें आई थी कि क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ और नेटफ्लिक्स की पार्टनरशिप खत्म हो गई है, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज़ में रुकावट आई है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि क्लीन स्लेट फिल्म को नेटफ्लिक्स से वापस खरीद सकता है और फिर किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज़ कर सकता है. हालांकि अभी तक क्लीन स्लेट और नेटफ्लिक्स दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फिलहाल दर्शक, कलाकार और पूरी टीम इस उम्मीद में हैं कि 'चकदा एक्सप्रेस' जल्द से जल्द लोगों के सामने आए और सबको अनुष्का का यह दमदार रूप देखने को मिले.